सोने-चांदी में गिरावट का दौर जारी

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में कमजोरी के बीच निवेशकों ने कीमती धतुओं में बिकवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में मंगलवार को सोना लगातार तीसरे सत्र में 255 रुपये टूटकर 31 हजार 260 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग न निकलने के कारण चांदी 370 रुपये लुढ़ककर 5

By Edited By: Publish:Tue, 16 Oct 2012 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2012 06:47 PM (IST)
सोने-चांदी में गिरावट का दौर जारी

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में कमजोरी के बीच निवेशकों ने कीमती धतुओं में बिकवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में मंगलवार को सोना लगातार तीसरे सत्र में 255 रुपये टूटकर 31 हजार 260 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग न निकलने के कारण चांदी 370 रुपये लुढ़ककर 59 हजार 930 रुपये प्रति किलो हो गई।

न्यूयॉर्क स्थित अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में बीते रोज सोने के भाव 16.90 डॉलर गिरकर 1737.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। चांदी भी 2.33 प्रतिशत टूटकर 32.70 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा, जहां पहले से ही मौजूदा ऊंचे स्तर पर इनमें मांग का अभाव दिख रहा है।

स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के दाम 255 रुपये फिसलकर 31 हजार 60 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। आठ ग्राम की गिन्नी पूर्वस्तर 25 हजार 400 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 750 रुपये टूटकर 59 हजार 900 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पिछले स्तर 75000-76000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी