साल 2016 में 7.6 फीसदी पर रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ: वर्ल्ड बैंक

साउथ एशिया को ग्लोबल ग्रोथ का हॉटस्पॉट बताते हुए वर्ल्ड बैंक ने कहा कि साल 2016 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी के स्तर पर और साल 2017 में 7.7 फीसदी के स्तर पर रहेगी

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 04 Oct 2016 12:11 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 03:57 PM (IST)
साल 2016 में 7.6 फीसदी पर रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ: वर्ल्ड बैंक

नई दिल्ली: साउथ एशिया को ग्लोबल ग्रोथ का हॉटस्पॉट बताते हुए वर्ल्ड बैंक ने कहा कि साल 2016 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी के स्तर पर और साल 2017 में 7.7 फीसदी के स्तर पर रहेगी। वर्ल्ड बैंक का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं, चीनी स्लोडाउन सहित तमाम समस्याओं के बाद भी भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ बरकरार रहेगी।

साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस पर बीते दिन जारी की गई वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट बताती है, “साल 2016 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी के स्तर पर और साल 2017 में 7.7 फीसदी के स्तर पर रहेगी। 'भारत की अर्थव्यवस्था को एग्रीकल्चर के पटरी पर आने, सिविल सर्विस पे रिफॉर्म्स, एक्सपोर्ट बढ़ने और मीडियम टर्म में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में रिकवरी को खासा फायदा मिलने की उम्मीद है।”

भारत के लिए चुनौतियां

हालांकि भारत के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं। इस छमाही रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के सामने फिलहाल ग्रोथ बढ़ाने के लिए गरीबी में कमी लाने, इनक्लूजन बढ़ाने और स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं लिंग से जुड़े मानव विकास के फायदे लोगों तक पहुंचाने से जुड़ी बड़ी चुनौतियां हैं।

कैसा है पाकिस्तान का हाल

वहीं अगर पाकिस्तान की स्थिति की बात करें तो वर्ल्ड बैंक के मुताबिक मीडियम टर्म में वहां की ग्रोथ के रफ्तार पकड़ने का अनुमान है। उसने बताया कि साल 2016 में पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ 4.7 फीसदी रह सकती है। वहीं साल 2017 में पाकिस्तान की ग्रोथ 5 फीसदी और साल 2018 में 5.4 फीसदी रहने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी