आईपीएल 2013

इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के छठे संस्करण की शुरुआत रविवार को नीलामी के साथ हो गई है। सौ से ज्यादा खिलाडि़यों की नीलामी में से महज 37 खिलाडि़यों को खरीददार मिले। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौ

By Edited By: Publish:Mon, 02 Apr 2012 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2012 03:15 PM (IST)
आईपीएल 2013
इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के छठे संस्करण की शुरुआत रविवार को नीलामी के साथ हो गई है। सौ से ज्यादा खिलाडि़यों की नीलामी में से महज 37 खिलाडि़यों को खरीददार मिले। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की कीमत सबसे ज्यादा लगी वहीं अभिषेक नायर सबसे महंगे खिलाड़ी बने। मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा जबकि नायर को तीन करोड़ 60 लाख में खरीदकर पुणे वारियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। लीग में क्रिकेट जगत के दो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग एक ही टीम [मुंबई इंडियंस] की जर्सी पहने पहली बार मैदान पर दिखेंगे। इसके अलावा पिछले साल बिक चुकी डेक्कन चार्जर्स अपने नए अवतार में सन राइजर्स के नाम से मैदान पर उतरेगी। लोकप्रिय ट्वंटी-20 टूर्नामेंट का आगाज तीन अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच कोलकाता में होगा। नौ टीमों के बीच कुल 76 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मैच 26 मई को कोलकाता के ईडन गार्डस में खेला जाएगा।
chat bot
आपका साथी