Stock Market Closing: सपाट नोट पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स में 34 अंक की गिरावट

Stock Market Closing बाजार में उत्साह के बाद भी आज कुछ खास कारोबार देखने को नहीं मिला और दोनों सूचकांक मंदी पर समाप्त हुए। आपको बता दें कि सेंसेक्स में लगातार आठ दिन तक जबरदस्त तेजी आई। उसके बाद कारोबार धीमा है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Publish:Mon, 05 Dec 2022 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2022 04:34 PM (IST)
Stock Market Closing: सपाट नोट पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स में 34 अंक की गिरावट
Stock Market Closing Market ends flat amid volatility

मुंबई, बिजनेस डेस्क। Stock Market Closing: बीएसई सेंसेक्स आठ दिनों की तेजी के बाद दूसरे दिन गिरावट दर्ज करते हुए सोमवार को सपाट नोट पर बंद हुआ। अस्थिर व्यापार में 30-शेयर बीएसई बेंचमार्क 33.9 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 62,834.60 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 360.62 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 62,507.88 पर आ गया, लेकिन बाद में इसमें सुधार आया। व्यापक एनएसई निफ्टी ने 4.95 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 18,701.05 पर बंद हुआ।

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख पिछड़े थे। टाटा स्टील, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड शामिल थे।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में कहीं और, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए, जबकि सियोल निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोप में इक्विटी एक्सचेंज दोपहर के कारोबार में ज्यादातर कम कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को मिले-जुले नोट पर बंद हुआ था।अंतर्राष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत बढ़कर 87.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 214.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे गिरा

घरेलू बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 47 पैसे की गिरावट के साथ 81.80 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 81.26 पर खुली, लेकिन लाभ कम हो गया और पिछले बंद भाव के मुकाबले 47 पैसे की गिरावट के साथ 81.80 पर बंद हुई। दिन के दौरान रुपये ने ने 81.25 का इंट्राडे हाई और 81.82 का निचला स्तर देखा। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 81.33 पर बंद हुआ था।

डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.10 प्रतिशत गिरकर 104.44 पर आ गया। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.82 फीसदी बढ़कर 87.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बुधवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति के परिणाम के आगे निवेशक सतर्क रह सकते हैं। निवेशकों को 35-बीपीएस दर वृद्धि की उम्मीद है। आरबीआई सोमवार से शुरू हो रही मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के अंत में 7 दिसंबर को अपनी अगली द्विमासिक नीति समीक्षा के नतीजे पेश करेगा।

जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

 

chat bot
आपका साथी