Share Market Close: शेयर बाजार में कोहराम, इजरायल-ईरान युद्ध का रहा असर; सेंसेक्स 845 अंक और निफ्टी 246 अंक फिसले

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार पर इजरायल और ईरान वॉर का असर देखने को मिला। शुरुआती दौर में सेंसेक्स 929.74 अंक टूट कर 73315.16 अंक पर पहुंच गया। शाम होते-होते बाजार लाल निशान पर आकर बंद हुआ है। सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14% फिसलकर 73399.78 स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 246.90 अंक या -1.1% गिरावट के बाद 22272.50 स्तर पर बंद हुआ है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Publish:Mon, 15 Apr 2024 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2024 03:52 PM (IST)
Share Market Close: शेयर बाजार में कोहराम, इजरायल-ईरान युद्ध का रहा असर; सेंसेक्स 845 अंक और निफ्टी 246 अंक फिसले
Share Market Close: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 845 अंक और निफ्टी 246 अंक फिसले

एजेंसी, नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार पर इजरायल और ईरान वॉर का असर देखने को मिला। शुरुआती दौर में सेंसेक्स 929.74 अंक टूट कर 73,315.16 अंक पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया। शाम होते-होते बाजार लाल निशान पर आकर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14% फिसलकर 73,399.78 स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 246.90 अंक या 1.1% गिरावट के बाद 22,272.50 स्तर पर बंद हुआ है।

दो हफ्ते से ज्यादा के निचले स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों से निवेशक निराश हैं, जिससे सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई।

दूसरे सत्र में घाटे को बढ़ाते हुए, 30-शेयर बीएसई सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 73,399.78 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 929.74 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 73,315.16 पर आ गया।

रिकॉर्ड उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण शुक्रवार को पिछले सत्र में प्रमुख सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी।

लगातार दो सत्रों में सेंसेक्स 1,638 अंक या 2.19 प्रतिशत टूट गया, जबकि निफ्टी 481 अंक या 2.13 प्रतिशत गिरकर 22,300 के स्तर से नीचे फिसल गया।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सोमवार के कारोबारी दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स में ONGC, HINDALCO, MARUTI, NESTLEIND और BRITANNIA का नाम शामिल रहा। वहीं, निफ्टी के टॉप लूजर्स में SHRIRAMFIN, WIPRO, ICICIBANK, BAJFINANCE और BAJAJFINSV का नाम रहा।

ये भी पढ़ेंः Share Market Open: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स रहे। वहीं, नेस्ले, मारुति और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स में रहीं।

मिड कैप और स्मॉल कैप सूचकांकों को हुआ नुकसान

भूराजनीतिक तनाव और अपेक्षा से अधिक अमेरिकी मुद्रास्फीति ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया और सूचकांकों को निचले स्तर पर खींच लिया। उनके समृद्ध मूल्यांकन और Q4FY24 में आय वृद्धि में नरमी की उम्मीद के कारण मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को काफी गिरावट पर बंद हुआ।

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत में गिरावट

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत गिरकर 89.51 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,027 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसा गिरा

भू-राजनीतिक तनाव के बीच शेयर बाजारों में भारी गिरावट और विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर में बढ़त के अनुरूप सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 83.44 पर बंद हुआ।

हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें कमजोर होने और सकारात्मक घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों ने रुपये की गिरावट को रोक दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.46 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.42 और 83.47 के बीच कारोबार किया। स्थानीय इकाई अंततः अपने पिछले बंद से 6 पैसे की हानि दर्ज करते हुए 83.44 पर बंद हुई।

 

chat bot
आपका साथी