Share Market Open: ग्लोबल संकेतों के कारण कमजोर खुले भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लाल निशान में

Share Market Open ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत लाल निशान में हुई। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 81.15 पर खुला। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Fri, 20 Jan 2023 10:26 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2023 10:26 AM (IST)
Share Market Open: ग्लोबल संकेतों के कारण कमजोर खुले भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लाल निशान में
Share Market Open Today (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को गिरावट के साथ हुई। ग्लोबल बाजारों हो रही बिकवाली का असर भारतीय बाजारों में देखने को मिला। दोनों मुख्य सूचकांक गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 79 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,794.11 अंक और एनएसई निफ्टी 28.70 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,080.45 अंक पर था।

एनएसई पर सुबह 9:50 बजे तक 1033 शेयर बढ़कर , जबकि 828 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। आज बैंकिंग इंडेक्स को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलएंडटी, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट सकारात्मक खुले हैं। एचयूएल, समफार्मा, नेस्ले, टाइटन, एशियन पेंट, रिलायंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, मारुती सुजुकी, बजाजा फाइनेंस, कोटक मोहिंद्रा और विप्रो में नुकसान के साथ कारोबार हो रहा है।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में सियोल, शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत चढ़कर 86.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने 399.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया 21 पेसै चढ़कर बढ़ा

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार सत्र में सकारात्मक खुला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.24 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद तुरंत रुपया 81.15 के स्तर पर पहुंच गया। इस रुपये ने पिछले सत्र के मुकाबले 21 पैसे की तेजी दर्ज की। गुरुवार को रुपया 81.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें-

Amazon Republic Day Sale में गोल्ड बार से लेकर डायमंड इयररिंग्स पर मिल रहा 50% तक डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

Green Hydrogen Mission साबित होगा वरदान, एक्सपर्ट्स बोले - लाखों नौकरियों के साथ मिलेंगे ये फायदे

 

chat bot
आपका साथी