सीनियर सिटीजन 1.1 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट से कमा सकते हैं रिस्क-फ्री इनकम

सीनियर सिटीजन स्कीम में कुल 60 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर सकते है। यह स्कीम इंडिया पोस्ट ऑफिस और कमर्शियल बैंकों में होगा और इसका समय 5 साल है। वहीं मैच्योरिटी के समय इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ा सकते है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Publish:Tue, 07 Feb 2023 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2023 09:33 PM (IST)
सीनियर सिटीजन 1.1 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट से कमा सकते हैं रिस्क-फ्री इनकम
Senior citizen saving sachems stock market investment

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यूनियन बजट 2023 में सीनियर सिटीजन के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। इससे उनके लिए रिस्क-फ्री रेगुलर इनकम हासिल करना आसान हो गया है। अगर पति और पत्नी दोनों सीनियर सिटीजन हैं तो चार सरकारी स्कीमों में निवेश कर हर महीने 70,500 रुपये कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की लिमिट बढ़ाकर 15 लाख रुपये से 30 लाख रुपये कर दी गई है। इसका मतलब है कि एक सीनियर सिटीजन इस स्कीम में कुल 60 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर सकते है।

5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

आपको बता दें कि, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में बदलाव के ऐलान किए गए। साथ ही, Finance Minister Nirmala Sitharaman ने दोनों स्कीमों में इन्वेस्टमेंट की लिमिट बढ़ा दी। नई लिमिट 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएंगी। इसके अलावा Finance Minister ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) का भी ऐलान किया।

आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन के लिए पहले से एक स्कीम है, जिसका नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है। अगर सभी स्कीम को एक साथ मिला दिया जाए तो एक सीनियर सिटीजन को 1.1 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट पर करीब 70,500 रुपये की मंथली इनकम होगी।

सीनियर सिटीजन स्कीम में कुल 60 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर सकते है। यह स्कीम इंडिया पोस्ट ऑफिस और कमर्शियल बैंकों में होगा और इसका समय 5 साल है। वहीं मैच्योरिटी के समय इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ा सकते है। फिलहाल इस स्कीम के तहत सालाना इंटरेस्ट रेट 8% मिलता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में इन्वेस्टमेंट की लिमिट बढ़ाकर सिंगल अकाउंट होल्डर के लिए 4.5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं आप इसमें 18 लाख रुपये तक इनवेस्ट कर सकते है। इसमें इंटरेस्ट रेट सालाना 7.1% है। इसमें पांच साल तक हर महीने इंटरेस्ट का पेमेंट होता है।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट नई स्कीम है। यह योजना सिर्फ महिलाओं और लड़कियों के लिए है। इसमें मैक्सिमम 2 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर सकते है। इसकी अवधि 2 साल होगी। इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट 7.5% है।

आपको PMVVY को भी भूलना नहीं चाहिए। सीनियर सिटीजन इसमें 15 लाख रुपये तक का इनवेस्टमेंट कर सकते है। इस स्कीम को 10 साल तक LIC द्वारा मैनेज होता है। वहीं इसका रिटर्न 7.4% है। इस स्कीम में 30 लाख रुपये निवेश कर सकते है। इन चारों स्कीमों में सीनियर सिटिजन 1.1 करोड़ रुपये इनवेस्ट कर सकते है। आपको बता दें कि SCSS में एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख रुपये के कंट्रिब्यूशन पर सेक्शन 80सी के तहत इनकम टैक्स में डिडक्शन भी मिलेगा।

इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को अपनी कैश फ्लो की जरूरत को ध्यान में रखना इन स्कीमों में इन्वेस्ट करना चाहिए। इन स्कीमों का इंटरेस्ट रेट्स अट्रैक्टिव हैं। अगले कुछ समय तक इनके इसी लेवल पर बने रहने की उम्मीद है। अगर आप रेगुलर इनकम की तलाश में हैं तो आप बड़े अमाउंट का निवेश कर सकते हैं।

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

लेखक- सुमित रजक

 

chat bot
आपका साथी