पुणे के जर्नलिज्म इंस्टीट्यूट को मिला धमकी भरा पार्सल

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) के बाद पुणे यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (रानाडे इंस्टीट्यूट) को एक धमकी भरा लेटर और पार्सल मिला है। इंस्टीट्यूट की ओर से पुलिस को शि‍कायत की गई है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 11 May 2016 06:08 AM (IST) Updated:Wed, 11 May 2016 06:13 AM (IST)
पुणे के जर्नलिज्म इंस्टीट्यूट को मिला धमकी भरा पार्सल

पुणे। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) के बाद पुणे यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (रानाडे इंस्टीट्यूट) को एक धमकी भरा लेटर और पार्सल मिला है। इसमें एक्सप्लोसिव बनाने का कुछ सामान, पीले रंग का पाउडर, डेटोनेटर और एक लेटर है। इसमें जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार को कैम्पस में बुलाने के खिलाफ धमकी दी गई है।
- इंस्टीट्यूट की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- इस पार्सल में भी वैसा ही सामान है, जो दो दिन पहले एफटीआईआई इंस्टीट्यूट को भेजे गए पार्सल में था।
- डीसीपी सुधीर हीरेमथ के मुताबिक, शनिवार को ये पार्सल आया। इसमें एक्सप्लोसिव बनाने वाला मटेरियल और एक धमकी वाला लेटर है।
- लेटर जर्नलिज्म की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. माधवी रेड्डी के नाम भेजा गया है। इसमें लिखा है कि आप राष्ट्रविरोधी कन्हैया कुमार का समर्थन कर रही हैं और आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

- कन्हैया यहां अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आने वाले थे, लेकिन वो प्रोग्राम कैंसल हो गया। माना जा रहा है कि वे इस महीने यहां आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी