पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 17 की मौत

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक बस इनोवा और स्विफ्ट से टकरा गई। हादसे में 17 लोगों की जान चली गई, जबकि इसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट का असर इतना ज्यादा था कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Jun 2016 06:02 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jun 2016 06:07 AM (IST)
पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 17 की मौत

पुणे। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक बस इनोवा और स्विफ्ट से टकरा गई। हादसे में 17 लोगों की जान चली गई, जबकि इसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट का असर इतना ज्यादा था कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस 20 फीट खाई में जा गिरी। लाेग सीट समेत बाहर जा गिरे।

- एक्सप्रेस-वे पर रायगढ़ जिले के पास निखिल ट्रैवल्स की बस सतारा से मुंबई के पास पनवेल की ओर जा रही थी।

- रास्ते में एक स्विफ्ट डिजायर कार पंचर हो गई थी। उसकी मदद के लिए एक इनोवा में सवार लोग भी वहां खड़े थे।

- इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बस इन दाेनों कारों से टकरा गई और बेकाबू होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

- खाई में गिरते ही मौके पर ही 12 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि 5 अन्य की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जान गई।

- मारे गए लोगों में 7 महिलाएं, दो बच्चे हैं। ये सभी लग्जरी बस में सवार थे।

- दुर्घटना में घायलों को पनवेल के एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी