नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए जमीन देने तैयार नहीं किसान

किसानों का कहना है कि बगल में बंजर जमीन भी उपलब्ध है। इसलिए सरकार किसानों की उपजाऊ जमीन की बजाय बंजर जमीन का इस्तेमाल करे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 14 Jan 2017 01:42 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2017 01:51 AM (IST)
नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए जमीन देने तैयार नहीं किसान
नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए जमीन देने तैयार नहीं किसान

नागपुर/मुंबई। मुंबई-नागपुर सुपर एक्सप्रेस वे के निर्माण में दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। एक्सप्रेस वे के लिए किसान अपनी उपजाऊ जमीन नहीं देना चाहते। अहमदनगर के कोपरगांव तहसील के सैकड़ों किसानों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर इस परियोजना के लिए विरोध किया। उद्धव ने इस संबंध में सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है।

शिवसेना विधायक सुनील शिंदे के नेतृत्व में किसान मातोश्री पर उद्धव से मिले। विधायक शिंदे का कहना है कि मुंबई-नागपुर सुपर एक्सप्रेस वे के लिए हुए हवाई सर्वेक्षण के अनुसार कोपरगांव तहसील में 10 गांवों के करीब 9 हजार किसानों की जमीन परियोजना के लिए चिन्हित की गई है।

यह उपजाऊ जमीनें है। जबकि किसानों का कहना है कि बगल में बंजर जमीन भी उपलब्ध है। इसलिए सरकार किसानों की उपजाऊ जमीन की बजाय बंजर जमीन का इस्तेमाल करे।

पढ़ेंः केंद्र की पहल, गांवों को गोद लेंगे उच्च शिक्षा संस्थान

chat bot
आपका साथी