छात्र के जम्हाई लेने पर प्राचार्या ने मारा थप्पड़

ठाणे में छात्र के जम्हाई लेने पर प्राचार्या ने कड़ा एतराज जताया और उसे कथित तौर पर चांटा मार दिया।

By BabitaEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 01:00 PM (IST)
छात्र के जम्हाई लेने पर प्राचार्या ने मारा थप्पड़
छात्र के जम्हाई लेने पर प्राचार्या ने मारा थप्पड़
ठाणे, प्रेट्र। ठाणे ग्रामीण पुलिस ने एक स्कूल की प्राचार्या के खिलाफ 11 साल के एक छात्र को थप्पड़ मारने का मामला दर्ज किया है। छात्र का कसूर यह था कि वह स्कूल में सुबह की प्रार्थना के समय जम्हाई ले रहा था। घटना 22 जून को ठाणे के मीरा रोड इलाके के एक निजी स्कूल में हुई। पीडि़त छात्र छठी कक्षा में पढ़ता है। नयानगर थाने के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पंधारे ने बताया कि छात्र के जम्हाई लेने पर प्राचार्या ने कड़ा एतराज जताया और उसे कथित तौर पर चांटा मार दिया।

छात्र के पिता ने इसे लेकर प्राचार्या के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पहले छात्र के पिता ने स्कूल में संपर्क कर पता लगाना चाहा कि उसे क्यों मारा गया तो स्कूल की ओर से जवाब दिया गया कि यदि बच्चा शरारत करेगा तो हम उसे मारेंगे। पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर प्राचार्या के खिलाफ आइपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और बाल न्याय (देखभाल व संरक्षण) कानून के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी