Sushant Singh Rajput Case : सुशांत के परिवार को संजय राउत ने दी धैर्य रखने की सलाह, बोले- हम भी चाहते हैं मिले इंसाफ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हम भी अभिनेता के परिवार को न्याय दिलाना चाहते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 01:02 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Case : सुशांत के परिवार को संजय राउत ने दी धैर्य रखने की सलाह, बोले- हम भी चाहते हैं मिले इंसाफ
Sushant Singh Rajput Case : सुशांत के परिवार को संजय राउत ने दी धैर्य रखने की सलाह, बोले- हम भी चाहते हैं मिले इंसाफ

मुंबई, एएनआइ। सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं। घटना को दो महीने हो चुके हैं लेकिन मामले की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। वहीं, अब एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि हम भी यही चाहते हैं कि अभिनेता के परिवार को न्याय मिले और हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है। बता दें कि इस मामले में कई बार नेता का बयान सामने आ चुके हैं।

उन्होंने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है। कल ही मैंने कहा था कि उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए लेकिन यह ऐसे दिखाया गया जैसे मैंने उन्हें धमकी दी है। क्या वह धमकी थी? मुंबई पुलिस पर भरोसा करें। अगर आपको लगता है कि वे अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, तो CBI के पास जरूर जाएं।"

उन्होंने आगे कहा, "हम भी चाहते हैं अभिनेता के परिवार को पूरी तरह से न्याय मिले। लेकिन वहां बैठकर आप हमारे ऊपर हमले करेंगे, सरकार को काम ही नहीं करने देंगे इसलिए ये सब बखेड़ा खड़ा हुआ है। हमारी पूरी संवेदना सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ है।"

इसके बाद उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पर विश्वास रखो, अगर आपको लगता है कि ठीक नहीं हो रहा है तो आप CBI, CIA में जाओ। सुशांत सिंह राजपूत भी हमारा लड़का था, एक अभिनेता था, बॉलीवुड का एक घटक था और बॉलीवुड तो मुंबई का ​परिवार है। हमें उससे क्या दुश्मनी है?

chat bot
आपका साथी