Onion Crisis: नहीं कम हुए प्याज के दाम, 250 ग्राम से ग्राहक चला रहे हैं काम

Onion Crisis प्याज की आसमान छूती कीमतों ने रसोई का जायका बिगाड़ कर रख दिया है। दाम अधिक होने के कारण ग्राहक अब 250 से 500 ग्राम प्याज की ही मांग कर रहा है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 12:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 12:57 PM (IST)
Onion Crisis: नहीं कम हुए प्याज के दाम, 250 ग्राम से ग्राहक चला रहे हैं काम
Onion Crisis: नहीं कम हुए प्याज के दाम, 250 ग्राम से ग्राहक चला रहे हैं काम

नागपुर, एएनआइ। Onion Crisis बाजार में प्याज के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। लगातार आसमान छूती कीमत के कारण उपभोक्ता अब 250 से 500 ग्राम प्याज ही खरीद रहा है। नागपुर में सब्जी विक्रेता ने बताया कि हम 60 -70 रुपये प्रतिकिलो प्याज खरीद रहे हैं और फिर बाजार में उसे 80 रुपये प्रतिकिलो बेच रहे हैं, इसलिये कीमत बढऩे के कारण ग्राहक भी कम मात्रा में ही प्याज खरीदने को मजबूर है।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में प्याज के बढ़ते हुए दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने विदेश से 6,090 टन प्याज आयात करने का अनुबंध किया है। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रीमंडल ने भी 1.2 लाख टन प्याज आयात को मंजूरी दी है। सरकार ने 100 रुपये प्रतिकलो के भाव पर पहुंच चुके प्याज के दाम को नियंत्रित करने के लिए ये निर्णय लिया है। उपभोक्ता मामलों के सचिव एके श्रीवास्तव के अनुसार प्याज की कीमत और उसकी सप्लाई को लेकर विभिन्न राज्य की सरकारों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी। ये अनुबंध मिस्र से किया गया था और उसकी खेप जल्द मुंबई बंदरगाह तक पहुंचने की उम्मीद है। 

एक ओर जहां एमएमटीसी को प्याज के आयात की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं सहकारी क्षेत्र की संस्था नेफेड इसकी घरेलू बाजार में आपूर्ति करेगा। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने भी 19 नवंबर को प्याज की पैदावार में 26 फीसद की कमी के बारे में बताया था। बता दें की कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा जिससे इसकी आपूर्ति प्रभावित हुई और दामों में तेजी आ गई। 

सब्जियों के भी बढ़ें दाम

प्याज ही नहीं अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमानी छू रही हैं। जहां प्याज 100 रुपये प्रतिकिला है तो वहीं लहसुन के दाम भी 200 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। अदरक 100 रुपये, आलू 25 तो टमाटर भी 40 रुपये प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। इसके अलावा मौसमी सब्जी गोभी, मटर, मूली और गाजर भी काफी महंगी मिल रही है। 

गरीब असहाय लोगों को सरकार का सहारा, हर माह मिलेंगे 2000 रुपये

लावारिस कुत्तों के आतंक से जल्द मिलेगी राहत, सरकार ने तैयार की नई योजना

chat bot
आपका साथी