'पहले कपड़े उतार कर पीटा फिर जूते चाटने को किया मजबूर' नवी मुंबई में चोरी के आरोप में व्यक्ति पर हमला

नवी मुंबई में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति पर इलायची चुराने का आरोप था । पीड़ित की पिटाई की गई कपड़े उतार दिए गए और आरोपी भानुशाली के जूते चाटने के लिए मजबूर किया गया । उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

By AgencyEdited By: Nidhi Avinash Publish:Fri, 29 Mar 2024 11:53 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 11:53 AM (IST)
'पहले कपड़े उतार कर पीटा फिर जूते चाटने को किया मजबूर' नवी मुंबई में चोरी के आरोप में व्यक्ति पर हमला
नवी मुंबई में चोरी के आरोप में व्यक्ति पर हमला (Image: Representative)

पीटीआई, ठाणे। नवी मुंबई में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, पीड़ित शख्स पर मसाले चुराने का आरोप लगा था। इसके अलावा उसे जूते चाटने के लिए भी मजबूर किया गया था। एपीएमसी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि घटना बुधवार शाम को हुई।

कंपनी के मालिक पर लगा आरोप

अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि एपीएमसी में एक व्यापारिक दुकान में कार्यरत व्यक्ति पर ट्रेडिंग फर्म के मालिक रौनक दयालजीभाई भानुशाली और उनके कर्मचारियों द्वारा हमला किया गया था। इनकी पहचान संजय चौधरी, लालाजी बाबूबाई पगी, वीरेंद्र कुमार लक्ष्मण गौतम, योगेश और करण के रूप में की गई है।

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति पर इलायची चुराने का आरोप था। पीड़ित की पिटाई की गई, कपड़े उतार दिए गए और आरोपी भानुशाली के जूते चाटने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया है। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Thane Crime: दोस्त ही निकला दगाबाज... छात्र ने नहीं दिखाई Answer Sheet तो चाकू से किया लहूलुहान

यह भी पढ़ें: बाल विवाह की शिकार हुई पीड़िता ने अपनी नौ महीने की बच्ची को ट्रेन में छोड़ा, पुलिस ने हैदराबाद से किया बरामद

chat bot
आपका साथी