Sushant Singh Rajput Case: महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले, सुशांत मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा

Sushant Singh Rajput Case सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले का अब राजनीतिकरण किया जा रहा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 10:16 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Case: महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले, सुशांत मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा
Sushant Singh Rajput Case: महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले, सुशांत मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा

मुंबई, एएनआइ। Sushant Singh Rajput Case: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले का अब राजनीतिकरण किया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है और सच सामने लाने में सक्षम है, कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उनके मुताबिक, अगर बिहार पुलिस ने सीआरपीसी के सीएच 12 और 13 के तहत पटना में मामला दर्ज किया हो, इस मामले में पुलिस और न्यायालयों द्वारा जांच की जानी है, जिनके अधिकार क्षेत्र में घटना हुई है। मैं इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की निंदा करता हूं।

सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कार्तिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील कर इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है। वहीं अभिनेता शेखर सुमन ने इस मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर हैसटैग जस्टिस फार सुशांत से पीएम को लिखा कि मैं सुशांत की बहन हूं। मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होंगे। हम लोग बहुत साधारण परिवार के हैं। बालीवुड में मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था। न कोई अब है। मेरा आपसे आग्रह है कि आप तत्काल इस मामले को देखें और यह सुनिश्चित कराएं कि सुबूतों को सावधानी से परखा जाए और उनके साथ कोई छेड़छाड़ न हो। उम्मीद है कि सच्चाई की जीत होगी। हम लोग भारतीय न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा करते हैं। हमें उम्मीद है कि हमें हर कीमत पर न्याय मिलेगा। सत्यमेव जयते। उल्लेखनीय है श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के व्हाइटबोर्ड की फोटो शेयर करके इंसाफ मांगा था।

उधर, अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत सिंह मामले की जांच में मुंबई पुलिस सक्षम है कि नहीं इस पर मुझे सवाल नहीं करना, लेकिन यह मामला लोगों की भावनाओं से जुड़ गया है। वक्त है कि मांग है कि सही बात सामने लाने के लिए इसकी सीबीआइ जांच कराई जाए। सभी तरह के भ्रम दूर करने के लिए जरूरी है कि यह मामला सीबीआइ के हवाले कर दिया जाए। ऐसा करने से लोगों के मन में उठ रहे सवाल शांत हो जाएंगे और इस पर राजनीति भी बंद हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आखिर सीबीआइ जांच से लोगों को परेशानी क्या है। 

chat bot
आपका साथी