महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ में आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

Coronavirus सीएम उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ जिले में शुक्रवार को आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 05:16 PM (IST)
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ में आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला का किया उद्घाटन
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ में आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

मुंबई, एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ जिले में शुक्रवार को आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कला क्षेत्र में 121 बेडों की सुविधा और डोंबिवली कोविड अस्पताल में आइसीयू की शुरुआत की। यह जानकारी महाराष्ट्र सीएमओ ने दी। महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 14,492 नए मामले सामने आए, 12,243 रिकवर हुए और 326 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,43,289 हो गई, जिसमें 4,59,124 रिकवर मामले, 1,62,491 सक्रिय मामले और अब तक 21,359 मौतें शामिल हैं। मुंबई में 1,275 नए मामले मिले, 976 रिकवर हुए 46 मौतें हुईं। मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,817 हो गई है, जिनमें 18,170 सक्रिय मामले, 1,0,7033 रिकवर मामले और अब तक 7,311 मौतें शामिल हैं।

मुंबई के धारावी इलाके में 17 नए पॉजिटिव केस मिले, 2342 रिकवर हुए। महाराष्ट्र पुलिस के जवानों के संक्रमित होने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहेे हैं। बीते 24 घंटों में 117 जवान और संक्रमित पाए गए और दो की मौत दर्ज की गई। राज्‍य में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा अब बढ़कर 12,877 तक पहुंच चुका है, जिनमें से 2,255 जवान सक्रिय हैं। 10,491 जवान स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजे जा चुके हैं जबकि 131 संक्रमित जवानों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 13,165 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 346 मौतें दर्ज की गयी। 9,011 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई।

राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,28,642 तक पहुंच चुका है, अब तक 21,033 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। 4,46,881 मरीज अब तक इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 1,60,413 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,132 नए मामले सामने आए और 46 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 864 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,31,542 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 17,917 मरीज सक्रिय हैं। अब तक कुल 7,265 संक्रमितों की मौत दर्ज की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी