कोयला न होने से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बिजली ठप

कोयला न होने से दो हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कम हो रहा है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 07 Oct 2017 01:28 PM (IST) Updated:Sat, 07 Oct 2017 01:28 PM (IST)
कोयला न होने से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बिजली ठप
कोयला न होने से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बिजली ठप

मुंबई, जेएनएन। थर्मल पॉवर प्लांटों में कोयला न पहुंच पाने की वजह से महाराष्ट्र में गंभीर बिजली संकट खड़ा हो गया। राज्य के कई हिस्सों में अंधेरा छाया हुआ है। एमएसईबी होल्डिंग कंपनी के निदेशक विश्वास पाठक ने बताया कि रेलवे इस समय 20 से 22 रैक कोयला ही थर्मल पॉवर प्लाटों को उपलब्ध करा पा रहा है। जबकि रोजाना जरूरत 32 रैक की होती है। कोयला न होने से दो हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कम हो रहा है।

यह भी पढ़ें: कब तक झूठ बोलते रहेंगे प्रधानमंत्री: राज ठाकरे

chat bot
आपका साथी