पहली बार एक साथ देखे थे 3500 रुपये: अमिताभ

खास बात यह है कि इस बार प्रतिभागियों को चार लाइफ लाइन मिलेंगी। इनमें फोन-ए-फ्रेंड की जगह वीडियो-ए फ्रेंड की सुविधा होगी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2017 09:38 AM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2017 09:38 AM (IST)
पहली बार एक साथ देखे थे 3500 रुपये: अमिताभ
पहली बार एक साथ देखे थे 3500 रुपये: अमिताभ

मुंबई, स्मिता श्रीवास्तव। बुद्धि, ज्ञान और सूझबूझ के खेल 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन नौ का आरम्भ 28 अगस्त से होगा। तीन साल के  अंतराल के बाद शो कुछ बदलावों के साथ हाजिर होगा। इस बार की टैगलाइन है 'अब जवाब देने का वक्त आ गया हैÓ। शो की मेजबानी महानायक अमिताभ बच्चन अपने चिरपरिचित अंदाज में करते दिखेंगे। इस सीजन में तीस एपिसोड प्रसारित होंगे।

खास बात यह है कि इस बार प्रतिभागियों को चार लाइफ लाइन मिलेंगी। इनमें फोन-ए-फ्रेंड की जगह वीडियो-ए फ्रेंड की सुविधा होगी। उसमें वीडियो कॉल के माध्यम से सहायता ली जा सकेगी। शो में एक नई लाइफलाइन जोड़ीदार जोड़ी गई है। जोड़ीदार के तहत प्रतिभागी अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार को स्टेज पर बुला सकेंगे। वह सवाल-जवाब पर आपस में विमर्श कर सकेंगे। इनामी धनराशि में भी बड़ा इजाफा किया गया है। सभी सवालों के सही जवाब देने वाले को सात करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले सीजन में यह धनराशि पांच करोड़ रुपये थी।

शो में अमिताभ अक्सर हॉट सीट पर बड़ी रकम जीतने वाले प्रतिभागी से उसके उपयोग के बारे में पूछते हैं। उन्होंने अपने जीवन में पहली बार मिली बड़ी धनराशि का प्रयोग कहां किया था? पूछने पर उन्होंने बताया, 'शुरुआत में मैं कोलकाता में एक कंपनी में नौकरी करता था। वहां पर मुझे पांच सौ रुपये प्रति महीना तनख्वाह मिलती थी। उसमें टैक्स वगैरह कटने के बाद करीब साढ़े तीन सौ रुपये हाथ में आते थे। उसमें महीने का खर्च चलाते थे। 

कंपनी के नियमों के तहत बांग्ला सीखना अनिवार्य था। उसके लिए वह तीन से छह महीने का वक्त देते थे। साथ में सीखने के लिए एकमुश्त 3500 रूपये देते थे। उतनी धनराशि मैंने पहले एक साथ नहीं देखी थी। उसे मैंने तीन दिन में खर्च कर दिया था। बाद में अपने बंगाली दोस्तों से बांग्ला सीखाने का आग्रह किया था। ताकि कंपनी की शर्तो को पूरा कर सकूं।Ó खास बात यह है इस बार शो में कलाकार फिल्मों का प्रमोशन करते नहीं दिखेंगे। उसकी जगह असल हीरो हर शुक्रवार को शिरकत करेंगे। इनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज जैसी हस्तियां शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी बनी टॉयलेट एक प्रेम कथा

chat bot
आपका साथी