Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 5182 नए मरीज, 115 की मौत

Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में 5182 नए मरीज सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1837358 तक पहुंच चुका है। 85535 मरीज सक्रिय हैं जबकि 47472 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 07:14 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 07:18 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 5182 नए मरीज, 115 की मौत
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5182 नए मरीजों की पुष्टि

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते  24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5182 नए मरीज सामने आये और 115 संक्रमितों की इस महामारी के  कारण जान चली गई। 8066 मरीजों को  स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से  छुट्टी दे दी गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 18,37,358 तक पहुंच चुका है। अब तक 17,03,274 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि कुल 47,472 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 85,535 बतायी गई है। 

 महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5,600 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 111 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 5,027 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 18,32,176 तक पहुंच चुकी थी। कुल 16,95,208 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे जबकि 88,537 मरीज सक्रिय थे। राज्‍य में बुधवार तक कुल 47,357 मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। 

वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 4,930 नए केस सामने आए थे जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,28,826 तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस महामारी के कारण मंगलवार को राज्‍य में 95 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,246 तक पहुंच गई थी। 6,290 मरीज संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए थे। मंगलवार तक महाराष्ट्र में 16,91,412 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,098 बतायी गई थी। कुल 1,09,15,683 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी थी।

chat bot
आपका साथी