महाराष्ट्र में छह माह से बंद पड़े सिनेमाघर, बार और रेस्टोरेंट खुले; मानने होंगे ये नियम

कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र में बीते कई माह से बंद पड़े सिनेमाघर बार और रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिया गया है । सरकार ने इसके लिए नयी गाइडलाइन भी जारी की है जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 10:18 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 10:39 AM (IST)
महाराष्ट्र में छह माह से बंद पड़े सिनेमाघर, बार और रेस्टोरेंट खुले; मानने होंगे ये नियम
महाराष्ट्र में खुले बंद पड़े सिनेमाघर, बार और रेस्टोरेंट

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण बीते छह माह से बंद पड़े सिनेमाघर, बार और रेस्टोरेंट आज (5 अक्‍टूबर) फिर से खुल रहे हैं। इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्‍य के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की समय अवधि भी 31 अक्‍टूबर तक के लिए बढ़ा दी है।    

राज्‍य में फैले संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट दे रही है, जिसे 'मिशन बिगन अगेन' का नाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को चरणबद्ध तरीके से खोलने के संबंध में राज्य सरकार 15 अक्टूबर के बाद कोई फैसला ले सकती हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और  38 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गयी है। रविवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 13,702 नए मामले सामने आये और 326 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 15,048 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 14,43,409 तक पहुंच चुकी है और 38,084 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। कुल 11,49,603 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 2,55,281 मरीज सक्रिय बताये गये हैं।   

मुंबई में रविवार को कोरोना के 2,109 नए मरीज सामने आये और 48 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी में अब तक कुल 9,105 संक्रमितों की इस महाहामारी के कारण मौत हो चुकी है और 28,904 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।  

chat bot
आपका साथी