Lockckdown Mumbai: मुंबई में लॉकडाउन के नियमों में संशोधन, BMC ने जारी की नई गाइडलाइन

Lockckdown Mumbai मुंबई में लॉकडाउन के संबंध में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने प्रतिबंधों में कुछ संशोधन करते हुए नई गाइडलाइन जारी की है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 01:55 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 01:55 PM (IST)
Lockckdown Mumbai: मुंबई में लॉकडाउन के नियमों में संशोधन, BMC ने जारी की नई गाइडलाइन
Lockckdown Mumbai: मुंबई में लॉकडाउन के नियमों में संशोधन, BMC ने जारी की नई गाइडलाइन

मुंबई, एएनआइ। मुंबई में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में यहां लॉकडाउन के नियमों का अभी भी सख्‍ती से पालन हो रहा है। ऐसे में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने लॉकडाउन के संबंध में एक संशोधित परिपत्र जारी किया है इस परिपत्र में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों को कम करने और चरणबद्ध तरीके से खोलने के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। 

बीएमसी के नई गाइडलाइन 

- मॉल्‍स और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स को छोड़कर अन्‍य दुकानें सामान्‍य समय के अनुसार  खुलेंगी। 

- सड़क के किनारे बनी दुकानों के लिए बीएमसी का आदेश है कि एक दिन सड़क के एक लाइन की दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन दूसरी लाइन की सभी दुकानें खुलेंगी। 

- सभी दुकानें सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी लेकिन रविवार को बंद रहेंगी।

- निजी कार्यालयों में केवल 10 प्रतिशत स्‍टाफ ही काम करेगा या केवल दस लोग, अन्‍य लोग घर से ही काम करेंगे। 

- कार्यालयों में सभी लोग सैनिटाइजेशन का पूरा ध्‍यान रखेंगे जिससे उनके घर तक किसी भी प्रकार का संक्रमण न पहुंच सके। 

- अखबार के छापने और बांटने की भी छूट दी गयी है लेकिन ध्‍यान रहे कि अखबार लेने और देने वाला दोनों ने मास्‍क पहने हो और इस दौरान सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है जिससे संक्रमण से बचा जा सके।   

गौरतलब है कि देश में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 2553 नए मामले सामने आए हैं। यहां सं‍क्रमित मरीजों की संख्‍या 88528 तक पहुंच चुकी है। अब तक 3169 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है और 44374 संक्रमित लोग अस्‍पताल में इस संक्रमण से लड़ रहे हैं।

LIVE Coronavirus Maharashtra Update पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कोई नया COVID-19 केस नहीं

Coronavirus: एम्‍फन राहत कार्य के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे NDRF के 49 जवान कोरोना संक्रमित

chat bot
आपका साथी