सेंसर बोर्ड में फंसी नवाजुद्दीन की 'बाबूमोशाय बंदूकबाज'

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका में हैं। उनके अपोजिट विदिता बैग हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 03 Aug 2017 02:50 PM (IST) Updated:Thu, 03 Aug 2017 02:50 PM (IST)
सेंसर बोर्ड में फंसी नवाजुद्दीन की 'बाबूमोशाय बंदूकबाज'
सेंसर बोर्ड में फंसी नवाजुद्दीन की 'बाबूमोशाय बंदूकबाज'

मुंबई, प्रेट्र। नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' भी सेंसर में फंस गई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने निर्माताओं को इसके 48 दृश्यों को हटाने की सलाह दी है। सेंसर बोर्ड की इस मांग से फिल्म निर्माता-निर्देशक परेशान हैं। उन्होंने अब ट्रिब्यूनल में जाने का फैसला किया है। निर्देशक कुशान नंदी का कहना है कि सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया जाना मंजूर है, लेकिन दृश्य काटने वाले सुझाव को वह चुनौती देंगे। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका में हैं। उनके अपोजिट विदिता बैग हैं।

दृश्य हटाने के अलावा फिल्म को लेकर एक और विवाद हो गया है। फिल्म की सह-निर्माता किरन श्राफ ने आरोप लगाया है कि 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' पर चर्चा के दौरान सेंसर बोर्ड के कुछ सदस्यों ने उनके बारे में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। कुशान ने बुधवार को कहा, 'दृश्य हटाने की जो सूची मुझे दी गई है,  उसमें लापरवाही और उत्पीडऩ का रवैया दिखता है। सीबीएफसी के एक सदस्य ने तो मुझसे यहां तक कहा कि मैंने फिल्म बनाई ही क्यों?

chat bot
आपका साथी