Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 125 हुुुई संक्रमितों की संख्‍या

Coronavirus In Maharashtra महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या बढकर 125 हो गयी है गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज तीन नये मामलों की पुष्टि हुई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 03:33 PM (IST)
Coronavirus In Maharashtra:  महाराष्ट्र में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 125 हुुुई संक्रमितों की संख्‍या
Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 125 हुुुई संक्रमितों की संख्‍या

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के नागपुर में सिविल सर्जन डॉक्‍टर वीडी पाटकर के अनुसार एक 42 वर्षीय व्‍यक्ति के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढकर 125 हो गई है। गौरतलब है कि आज वीरवार को मुंबई की एक 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गयी थी हालांकि महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मौत का कारण अभी नहीं बताया है। वीरवार सुबह ही मुंंबई और ठाणे में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले पाये गये थे। बता देें कि मुंबई में Covid-19 बीमारी से ग्रसित 12 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।  

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की अपील 

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करने की अपील की साथ ही जरूरी सामान फल-सब्जियों, राशन और दवाओं की दुकानों में भीड़ न लगाने के भी सलाह दी। उनका कहना था कि लोग डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे में इस बीमारी का खतरा और ज्‍यादा बढ जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार जरूरी सामान की सप्‍लाई में कोई कमी नहीं आने देगी, आप लोगों से अपील है कि अपने घरों में शांति से रहें और सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्‍याल रखें। स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने लोगों से कहा कि इस बीमारी को लेकर घबरायें नहीं, इस बीमारी से बचने के लिए सफाई के साथ सावधानी की आवश्‍यकता है। घरों से बाहर न निकलें इन सबका पालन करके ही इस वायरस के हमले से बचा जा सकता है। 

 गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 19,000 से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में हैं लोग संक्रमण के भय से गुजर रहे हैं। कोरोना को लेकर वैज्ञानिक नित नये शोध कर रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने मिलकर इसी क्रम में नयी गाइडलाइंस भी जारी की है। 

मास्‍क बनाने में जुटीं आयकर अधिकारी सारिका जैन, कोरोना से मुकाबले में दे रहीं हैं योगदान

Coronavirus: हिमाचल से अच्‍छी खबर, कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया सामने; 26 सैंपल नेगेटिव

chat bot
आपका साथी