एसीबी ने मांगी उपमुख्यमंत्री पवार के खिलाफ जांच की इजाजत

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 01:15 AM (IST)
एसीबी ने मांगी उपमुख्यमंत्री पवार के खिलाफ जांच की इजाजत

मुंबई। महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और प्रदेश राकांपा प्रमुख सुनील तटकरे के खिलाफ जांच शुरू करने की इजाजत मांगी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वाटेगांवकर ने राकांपा के इन दोनों नेताओं पर 12 सिचाई परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं प्रवीण ने कोंकण सिंचाई विकास निगम के कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी जांच शुरू करने की मांग की है। एसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हम लोगों ने वाटेगांवकर की शिकायत राज्य सरकार को भेजकर पवार, तटकरे और अन्य के खिलाफ खुली जांच करने की इजाजत मांगी है।

chat bot
आपका साथी