एक दिन के लिए कोल कर्मी बना अरबपति

कोल नगरी का एक कर्मचारी अचानक अरबपति बन गया। उसे इस बात का पता तब चला जब वह रुपए निकालने एटीएम गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 09 Jan 2017 03:42 AM (IST) Updated:Mon, 09 Jan 2017 04:01 AM (IST)
एक दिन के लिए कोल कर्मी बना अरबपति

सारणी/बैतूल। ब्यूरो। कोल नगरी का एक कर्मचारी अचानक अरबपति बन गया। उसे इस बात का पता तब चला जब वह रुपए निकालने एटीएम गया। उसके एटीएम में कुछ रुपये थे, लेकिन उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की अचानक उसके खाते में अरबों रुपए होंगे।

बैंक की गलती से खरबपति बन गया किसान

पाथाख़ेडा की तवाटू खदान में कार्यरत निजामुद्दीन मंसूरी एटीएम से रुपए निकलने पहुचा था। एटीएम ने काम नहीं किया तो वह एसबीआई की पाथाख़ेडा ब्रांच पहुचा। यहां उसे पता चला कि उसके खाते में गलती से 99 करा़े$ड 99 लाख 99 हजार 999 रुपए च़ढ गए हैं। इसलिए एटीएम कार्ड ब्लॉक किया है। 2 जनवरी 2017 को जब निजामुद्दीन ने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो उसके खाते में 99, 99, 99999 रुपए थे। निजामुद्दीन ने बताया कि फिलहाल यह राशि मेरे खाते में नहीं है। लेकिन 2 जनवरी को यह राशि एटीएम से निकले स्टेटमेंट में थी। मामले में उसने ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया। जब इस बात की जानकारी निजामुद्दीन मंसूरी के दोस्तों को शनिवार रात लगी तो कुछ दोस्तों ने उनकी यह स्टेटमेंट पर्ची वाट्सअप ग्रुप पर डाल दी।

भाजपा व कांग्रेस के लिए दलित सिर्फ वोट बैंक : शरद यादव

chat bot
आपका साथी