पत्नी के डर ने पकड़ा दी पति की वाहन चोर गैंग

पत्नी को डर था कि उसके पति के पास पिस्टल है और वह किसी दिन उसे या किसी और को गोली न मार दे।

By anand rajEdited By: Publish:Sat, 12 Mar 2016 10:56 AM (IST) Updated:Sat, 12 Mar 2016 11:08 AM (IST)
पत्नी के डर ने पकड़ा दी पति की वाहन चोर गैंग

इंदौर। पत्नी को डर था कि उसके पति के पास पिस्टल है और वह किसी दिन उसे या किसी और को गोली न मार दे। बस वह इसी आशंका में थाने पहुंच गई। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पति ने घबराकर अपनी वाहन चोर गैंग का खुलासा कर दिया।

चंदननगर पुलिस ने वाहन चोर गैंग के अकरम पिता रियाज निवासी कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर, सलीम पिता शरीफ हुसैन निवासी नंदन नगर, राहुल वर्मा पिता प्रकाश बरगंडा निवासी डायमंड कॉलोनी और केशव उर्फ छोटू पिता कैलाशराव मराठा निवासी डायमंड कॉलोनी को पकड़ा है। इनसे 7 बाइक, लेपटॉप और पिस्टल जब्त हुई। राहुल के खिलाफ 11, केशव के खिलाफ 1 केस दर्ज हैं।ऐसे हुआ गैंग का भंड़ाफोड़

पति सलीम से विवाद के बाद पत्नी थाने पहुंच गई। उसने टीआई योगेशसिंह तोमर को बताया था कि सलीम के पास पिस्टल है। वह गुस्सा वाला है। बार-बार उसे धमकाता रहता है। कहीं वह उसकी या किसी और की हत्या न कर दे। पुलिस ने सलीम से पिस्टल और लेपटॉप जब्त किया। पूछताछ में वह घबराकर बोला कि कबूला कि वह चोर गैंग का सदस्य है। सलीम ने अपने साथियों के नाम भी कबूल दिए। आरोपी का एक रिश्तेदार पश्चिमी इलाके में पुलिस विभाग में है। -नप्र

chat bot
आपका साथी