इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल बोलीं- नया घर मिला था, इसे सजाना था

22 अप्रैल 2017 को इंदौर ज्वॉइन करने वाली इंदौर अर्यमा सान्याल देश की जनरल मैनेजर स्तर की पहली एयरपोर्ट डायरेक्टर हैं।

By Nandlal SharmaEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 06:00 AM (IST)
इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल बोलीं- नया घर मिला था, इसे सजाना था

किसी भी शहर के विकास की कहानी उसके एयरपोर्ट को देखकर ही कही जाती है। इंदौर एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखने में इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल का बड़ा योगदान है। आज इंदौर मध्य भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। अगले साल के अंत तक यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की योजना है। एएआई के अंतर्गत आने वाले देशभर के 125 एयरपोर्ट पर कई ऐसी सुविधाएं हैं, जो सबसे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर शुरू की गई थी, जिसके बाद उसे सभी जगह पर लागू किया गया।

अपने शहर को शानदार बनाने की मुहिम में शामिल हों, यहां करें क्लिक और रेट करें अपनी सिटी 

22 अप्रैल 2017 को इंदौर ज्वॉइन करने वाली इंदौर अर्यमा सान्याल देश की जनरल मैनेजर स्तर की पहली एयरपोर्ट डायरेक्टर हैं। अर्यमा बताती हैं अपनी 29 साल की नौकरी में, मैं देश के कई शहरों में रही हूं। मेरी ज्वॉइनिंग कोलकाता में एटीसी में एयर कंट्रोलर ऑफिसर के पद पर हुई थी। इसके बाद दिल्ली, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद और मैंगलुरु में पदस्थ रही। इंदौर मुझे काफी अट्रैक्ट करता था।

देश के सबसे साफ शहर में जब पोस्टिंग हुई तो एक अलग ही रोमांच था। इसके बाद हालांकि शहर के बारे में परिचित नहीं थी, लेकिन यहां के लोग काफी अच्छे थे। यहां पर सीमित सुविधाएं थीं। लोगों का साथ मिला तो इसे बढ़ाने की शुरुआत की। सबसे पहले बाथरूम साफ रखने से शुरुआत की। इसके बाद महिला बाथरूम में सैनेटरी पैड की मशीन लगाई जो देश में पहली बार था। फिर हमने अपने स्टाफ, सीआईएसएफ और हाउसकीपिंग के स्टाफ की ट्रेनिंग करवाई ताकि शहर के यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।

इंदौर एयरपोर्ट पर एक साल पहले आने-जाने वाली फ्लाइटों की संख्या 44 थीं जिसे बढ़ाना आवश्यक था। आज इनकी संख्या बढ़कर 80 से अधिक हो गई हैं। 25 मार्च से इंदौर एयरपोर्ट 24 घंटे चालू रहने लगा है। इसके अलावा देश में पहली बार इंदौर एयरपोर्ट पर 60 रुपए में खाना मिलता है, जबकि यहां पर डस्टबिन में बायोबैग भी लगाए गए है जो अब देश भर में दूसरे एयरपोर्ट पर लागू किया गया है।

2011 में सिविल एविएशन के 100 साल पूरे होने पर एविएशन से जुड़ी 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया था, जिसमें अर्यमा सान्याल भी शामिल थीं। अर्यमा देश की पहली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर अधिकारी है। अर्यमा कहती है इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है। लोगों का साथ पाकर ही हम एशिया पैसेफिक में नंबर वन एयरपोर्ट हैं। अब हमें इसे बनाए रखना है। मैं तो दो साल में इस शहर से चली जाऊंगी, लेकिन लोग मुझे याद रखेंगे।

chat bot
आपका साथी