GST Fraud: इंदौर में 12 करोड़ रुपये के जीएसटी फर्जीवाड़े में दो ग‍िरफ्तार, फर्म का मालिक भी शाम‍िल

इंदौर में जारी फर्जी जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन सत्यापन अभियान के दौरान यह करवाई की गई। फर्म बनाकर बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हासिल करने पर यह कारवाई की गई। दिनेश राठौर और आशीष अग्रवाल नाम के आरोपी फर्जी आईटीसी पास करने और बोगस बिल के साथ चालान भी बना रहे थे।

By AgencyEdited By: Publish:Mon, 29 May 2023 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2023 03:41 PM (IST)
GST Fraud: इंदौर में 12 करोड़ रुपये के जीएसटी फर्जीवाड़े में दो ग‍िरफ्तार, फर्म का मालिक भी शाम‍िल
आरोपी को 2021 में जीएसटी धोखाधड़ी के इसी तरह के एक मामले में भी गिरफ्तार किया गया था।

इंदौर, पीटीआई। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी फर्म के मालिक और एक अन्य व्यक्ति को जीएसटी में फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया क‍ि इन पर जीएसटी के तहत 12 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के लिए फर्जी बिलों का इस्तेमाल करने का आरोप है।

बोगस बिल के साथ चालान भी बना रहे थे दोनों

इंदौर में जारी फर्जी जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन सत्यापन अभियान के दौरान यह करवाई की गई। फर्म बनाकर बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हासिल करने पर यह कारवाई की गई। दिनेश राठौर और आशीष अग्रवाल नाम के आरोपी फर्जी आईटीसी पास करने और बोगस बिल के साथ चालान भी बना रहे थे।

GST में गड़बड़ी करने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, जीएसटी रिटर्न की स्क्रूटनी के लिए SoP हुई जारी

12 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी

अधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न की खरीद और बिक्री में शामिल फर्म ने कथित तौर पर फर्जी बिल पेश क‍िए और 12 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि सह-आरोपी ने कथित तौर पर गुजरात स्थित एक दलाल के माध्यम से कंपनी के मालिक को फर्जी फर्मों के फर्जी बिल मुहैया कराए। गुजरात के दलाल से जुड़ा यह शख्स कमीशन लेकर फर्जी बिल मुहैया कराता है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी को 2021 में जीएसटी धोखाधड़ी के इसी तरह के एक मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान मामले में एक विस्तृत जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी