70 लाख की शराब के साथ दो गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sat, 23 Nov 2013 03:31 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2013 04:12 AM (IST)
70 लाख की शराब के साथ दो गिरफ्तार

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। उत्तार प्रदेश पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पंजाब से तस्करी कर लाई गई 70 लाख रुपये की शराब के साथ दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। इनके तीन साथी बच निकले। दोनों ट्रक इंदौर की ट्रांसपोर्ट कंपनी के हैं, जबकि गिरफ्तार चालक भदोही के निवासी हैं। 1400 पेटी शराब के साथ सैकड़ों होलोग्राम व अन्य पैकिंग सामग्री भी जब्त की गई।

जिला आबकारी अधिकारी एनके यादव ने बताया कि शुक्रवार को आबकारी टीम हरियाणा सीमा से आ रहे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो ट्रक रोके गए। दोनों ट्रक न्यू गुरु कृपा रोड लाइंस, इंदौर के हैं। तभी एक ट्रक चालक ने फायर किया लेकिन जांच टीम बाल-बाल बच गई। पीछा करने पर पर तीन लोग ट्रक से कूदकर भाग गए। चालक ओमप्रकाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा मिला है। पुलिस के मुताबिक ट्रकों से वाराणसी के रवि सिंह, जलालपुर के निवासी अनुज पंडित व अंबाला के भूपेंद्र सिंह उर्फ लड्डू भाग निकले।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी