शताब्दी के टिकट में अब खाना और नाश्ता नहीं

By Edited By: Publish:Mon, 05 Nov 2012 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2012 09:22 AM (IST)
शताब्दी के टिकट में अब खाना और नाश्ता नहीं

ग्वालियर। शताब्दी एक्सप्रेस में रियायती टिकटों पर सफर करने वालों को अब टिकट के साथ नाश्ता और खाना नहीं मिलेगा, बल्कि उसके लिए अलग से पैसे देने होंगे। रेलवे ने नाश्ते और खाने में दी जाने वाली रियायत को बंद करने का फैसला लिया है, जो एक अप्रैल 2013 से प्रभावी होगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिए है। शताब्दी एक्सप्रेस में अभी किराए का जो टेरिफ लागू है, उसमें किराए के साथ खाना और नाश्ता भी शामिल है।

शताब्दी एक्सप्रेस में अभी तक सफर के दौरान रियायतधारियों को मिलने वाली छूट का लाभ [अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग छूट] खाने और नाश्ते में भी मिल जाता है। रेलवे ने खराब वित्तीय हालत के चलते अब इस छूट को बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही रियायतधारियों को अब सिर्फ ट्रेन के बेसिक किराए में ही छूट देने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले का असर शताब्दी के अतिरिक्त राजधानी, दुरंतो और जनशताब्दी ट्रेनों पर भी दिखेगा।

नाम 50 फीसदी का, छूट मिलेगी मात्र 35 फीसदी

शताब्दी एक्सप्रेस में 50 फीसदी छूट का अब जो गणित होगा, उसमें बेसिक किराए का आधा खाने और नाश्ते का पूरा पैसा सर्विस टैक्स शामिल होगा। शताब्दी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन या फिर सेफ्टी जैसे कोई चार्ज नहीं लगते है।

255 कैटेगिरी पर मिलती है किराए में छूट

भारतीय रेलवे के अंदर किराए में रियायत पाने वालों में 255 कैटेगिरी शामिल हैं। इनमें से कुछ का किराया बिल्कुल फ्री है, जबकि कुछ को 10 से 75 फीसदी तक की रियायत मिलती है। इनमें से एक बड़ी संख्या 50 फीसदी रियायत पाने वालों की है। रियायत पाने वालों में खिलाड़ी, सीनियर सिटीजन, मान्यता प्राप्त पत्रकार, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेना, पुलिस, कैंसर मरीज, डॉक्टर आदि शामिल हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी