Indian Railways: ट्रेन के गार्ड अब कहलाएंगे ट्रेन प्रबंधक, रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश

Indian Railways ट्रेन के गार्ड अब ट्रेन प्रबंधक कहलाएंगे। इस पदनाम से मुक्ति के लिए रेलकर्मियों को 168 वर्ष तक संघर्ष करना पड़ा है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद भोपाल रेल मंडल के 485 रेलकर्मियों के पदनाम बदलेंगे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 10:24 PM (IST)
Indian Railways: ट्रेन के गार्ड अब कहलाएंगे ट्रेन प्रबंधक, रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश
ट्रेन के गार्ड अब कहलाएंगे ट्रेन प्रबंधक, रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। ट्रेन के गार्ड अब ट्रेन प्रबंधक कहलाएंगे। इस पदनाम से मुक्ति के लिए रेलकर्मियों को 168 वर्ष तक संघर्ष करना पड़ा है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद भोपाल रेल मंडल के 485 रेलकर्मियों के पदनाम बदलेंगे। दरअसल, 1853 में मुंबई से थाणे के बीच पहली ट्रेन सेवा शुरू हुई थी। तभी अंग्रेजी हुकूमत ने ट्रेन गार्ड पदनाम दिया था। ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में झंडी दिखाने वाले रेलकर्मी को ट्रेन गार्ड नाम से पुकारा जाता था। ये वही रेलकर्मी होते हैं, जिन पर ट्रेन में बैठे हजारों रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। ये सुरक्षाकर्मी का आभास करने जैसे नाम से बुलाने से खफा थे और इस पदनाम को विलोपित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। बीते कुछ वर्षों से संघर्ष तेज हो गया था। जिसके बाद रेलवे ने माना था कि यह पदनाम रेलकर्मियों के कर्तव्यों और मान-सम्मान के विपरीत है, इसे बदला जाएगा।

इनके पदनाम भी बदले गए

आखिरकार रेलवे ने ट्रेन गार्ड पदनाम को बदलकर ट्रेन प्रबंधक कर दिया है। चार अन्य पदनामों को भी बदला गया है। जिसके तहत अब सहायक गार्ड को सहायक यात्री ट्रेन प्रबंधक, गुड्स गार्ड को गुड्स ट्रेन प्रबंधक, वरिष्ठ गुड्स गार्ड को वरिष्ठ गुड्स ट्रेन प्रबंधक और वरिष्ठ यात्री गार्ड को वरिष्ठ यात्री ट्रेन प्रबंधक कहा जाएगा। आल इंडिया गार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि उक्त पदनाम काम के अनुरूप शोभा नहीं दे रहे थे, इसलिए हर स्तर पर बदलने की मांग की गई थी। आदेश जारी होने के बाद सभी रेलकर्मी खुश हैं, हालांकि राजेश गुप्ता के मुताबिक रेलवे में सहायक गार्ड नामक कोई पद नहीं है, इसलिए इसे विलोपित किया जाना चाहिए।

रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के मुख्य प्रवक्ता राहुल जयपुरिया के मुताबिक, रेलकर्मियों के पदनाम बदले जाने संबंधी आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी किए हैं। जोन स्तर पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी