Madhya Pradesh: मप्र के राजगढ़ में बरात पर पथराव, पांच घायल; एक गंभीर

Madhya Pradesh राजगढ़ जिले के जीरापुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने पहले तो मस्जिद के सामने से अनुसूचित जाति के युवक की बरात निकलने पर संगीत बंद कराया और जब बरात माता मंदिर के समीप पहुंची तो उस पर पथराव कर दिया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 09:28 PM (IST)
Madhya Pradesh: मप्र के राजगढ़ में बरात पर पथराव, पांच घायल; एक गंभीर
मप्र के राजगढ़ में बरात पर पथराव, पांच घायल; एक गंभीर। फोटो जागरण

राजगढ़, जेएनएन। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के जीरापुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने पहले तो मस्जिद के सामने से अनुसूचित जाति के युवक की बरात निकलने पर संगीत (म्यूजिक सिस्टम) बंद कराया और जब बरात माता मंदिर के समीप पहुंची तो उस पर पथराव कर दिया। इससे पांच बराती घायल हो गए। पुलिस ने आठ आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार देर रात को माताजी मोहल्ला निवासी मदनलाल मालवीय की बेटी की शादी थी। यहां सुसनेर से आई बरात जब मस्जिद केसामने से पहुंची तो कुछ लोगों ने म्यूजिक सिस्टम बंद करवा दिया। आगे माता मंदिर के पास बरात पहुंचते ही मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पथराव कर दिया। पथराव होते ही बरात में शामिल लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, जिस पर मौके पर जीरापुर व माचलपुर थाने की पुलिस पहुंची। पथराव से बरात में शामिल राहुल राव, हरिओम गेहलोत व अनोखीबाई मालवीय समेत पांच लोग घायल हो गए। जीरापुर थानाप्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया दुल्हन के पिता मदनलाल मालवीय की शिकायत पर समर लाला, फरहान खान, जुनेद खान, सोहेल खान, साबिर खान, अनस कसाई, डग्गा खान व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि सिवनी जिले में हुई माब लिंचिंग और खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासनिक मशीनरी पर गाज गिरी है। सिवनी के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया है और जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया गया है तो वहीं खरगोन के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पर गाज गिरी। खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के एक महीने बाद राज्य प्रशासन ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का तबादला कर दिया है। बड़ा फेरबदल शनिवार देर रात हुआ। कलेक्टर अनुग्रह पी को दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन में एक विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में स्थानांतरित किया गया है। अनुग्रह की जगह रतलाम के जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम होंगे।

chat bot
आपका साथी