Central Zonal Council Meeting में होगी नक्सलवाद और साइबर अपराध पर चर्चा

Central Zonal Council Meeting अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय की बैठक में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक में राज्यों के आर्थिक विकास सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 09:45 PM (IST)
Central Zonal Council Meeting में होगी नक्सलवाद और साइबर अपराध पर चर्चा
Central Zonal Council Meeting में होगी नक्सलवाद और साइबर अपराध पर चर्चा। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। Naxalism and cyber crime: आगामी छह अगस्त को छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक अब मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में 23 अगस्त को होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक में राज्यों के आर्थिक विकास, सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

साइबर अपराध और नक्सलवाद सहित कई अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा 

इस बैठक में राज्यों में बढ़ रहे साइबर अपराध और नक्सलवाद (Cyber Crime And Naxalism) सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इससे पहले 2020 में छत्तीसगढ़ में यह बैठक हुई थी। इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) शामिल हुए थे। केंद्र सरकार द्वारा गठित वैधानिक संस्था मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व अधिकारी शामिल होंगे। राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 1956 में गठित इस परिषद के तहत सभी राज्यों को छह परिषद में बांटा गया है। राज्यों के बीच आपसी समन्वय, आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा कर केंद्र सरकार से समाधान निकालना परिषद की जिम्मेदारी है।

नक्सल समस्या पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नक्सली समस्या पर दोनों प्रभावित राज्यों द्वारा एक रिपोर्ट पेश की जाएगी। दोनों राज्य केंद्र सरकार से मांगी जाने वाली मदद का इसमें जिक्र करेंगे। केंद्र के साथ मिलकर इसे कैसे नियंत्रित किया जाए। इसका प्लान तैयार करेंगे। बढ़ते साइबर अपराध, ड्रग्स तस्करी, छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से लंबित मुद्दे बैठक में शामिल रहेंगे। उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त परियोजना केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड को मिलने वाले पानी के मुद्दे पर चर्चा होगी। पहले छह अगस्त को रायपुर में होने वाली थी बैठक, अब भोपाल में होगी बैठक में मप्र, छत्तीसग़़ढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे शामिल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नक्सली समस्या पर रिपोर्ट पेश की जाएगी

chat bot
आपका साथी