Shivraj Singh Chouhan In Delhi: पीएम से मिले शिवराज, मोदी ने मध्य प्रदेश में चंदन की खेती की दी सलाह

MP CM Shivraj Singh Chouhan to meet PM Modi मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसलों उर्पाजन और कृषि क्षेत्र में नवाचार को लेकर वीरवार को दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 10:16 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 09:36 PM (IST)
Shivraj Singh Chouhan In Delhi: पीएम से मिले शिवराज, मोदी ने मध्य प्रदेश में चंदन की खेती की दी सलाह
मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने वीरवार को नई दिल्‍ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला। मैंने मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी, बारिश की स्थिति के बारे में भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने शिवराज को चंदन की खेती की संभावनाएं तलाशने का भी सुझाव दिया। शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी के आइडिया मुझे कई नई योजनाएं बनाने की राह दिखाते हैं। शिवराज ने पीएम मोदी को 15 नवंबर को प्रस्तावित जनजातीय दिवस में शामिल होने का न्योता दिया है। 

इस मुलाकात के दौरान सीएम राज्‍य में चलाए जा रहे जनकल्‍याण और सुराज अभियान (Suraaj Abhiyan) के बारे में पीएम को बताया। इसके साथ ही फसलों उर्पाजन और कृषि क्षेत्र में नवाचार को लेकर भी चर्चा की। राज्‍य के गोदामों में इस समय 70 लाख टन से अधिक गेहूं रखा हुआ है। सेंट्रल पूल में इसके उठाव की गति बेहद धीमी है। इसमें तेजी से कार्य करने के साथ सीएम कृषि क्षेत्र में नवाचार को लेकर भी चर्चा की।

मुख्‍यमंत्री सचिवालय के अनुसार, पीएम से मुख्‍यमंत्री की ये मुलाकात का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है। इसमें मुख्यमंत्री देवराण्य योजना, कैम्पा निधि और जिला खनिज निधि विकास कार्यों में उपयोग को लेकर शिवराज ने पीएम से बातचीत की। इस खास बैठक में प्रधानमंत्री को शिवराज ने केंद्रीय योजनाओं के प्रगति के बारे में अवगत कराया। हाल ही में मध्य प्रदेश के लिए स्वीकृत मेडिकल डिवाइस पार्क और नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को लेकर भी वह पीएम को धन्‍यवाद दिया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर शुरू किए गए जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी