Lok Sabha Election 2024: खत्म हुआ इंतजार, मध्य प्रदेश में चार चरण में होगा मतदान; यहां देखिये पूरा शेड्यूल

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। हालांकि 21.50 करोड़ युवा मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा चुनावों में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2024 03:28 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2024 04:59 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: खत्म हुआ इंतजार, मध्य प्रदेश में चार चरण में होगा मतदान; यहां देखिये पूरा शेड्यूल
चुनाव तारीखों का एलान, चरणों में होगा मतदान (फाइल फोटो)

ऑनलाइन डेस्क, भोपाल। Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Dates: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे और चार जून को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो राज्य में शुरुआती चार चरणों में चुनाव होंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी, जबकि चार जून को नतीजे सामने आएंगे।  पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान तीसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान

किस सीट पर कब होगा चुनाव

क्रमांक लोकसभा सीट चुनाव तारीख चरण
1 सीधी (Sidhi) 19 अप्रैल पहला
2 शहडोल (Shahdol) 19 अप्रैल पहला
3 जबलपुर (Jabalpur) 19 अप्रैल पहला
4 मंडला (Mandla) 19 अप्रैल पहला
5 बालाघाट (Balaghat) 19 अप्रैल पहला
6 छिंदवाड़ा (Chhindwara) 19 अप्रैल पहला
7 टीकमगढ़ (Tikamgarh) 26 अप्रैल दूसरा
8 दमोह (Damoh) 26 अप्रैल दूसरा
9 खजुराहो (Khajuraho) 26 अप्रैल दूसरा
10 सतना (Satna) 26 अप्रैल दूसरा
11 रीवा (Rewa) 26 अप्रैल दूसरा
12 होशंगाबाद (Hoshangabad) 26 अप्रैल दूसरा
13 बैतूल (Betul) 26 अप्रैल दूसरा
14 मुरैना (Morena) 7 मई तीसरा
15 भिंड (Bhind) 7 मई तीसरा
16 ग्वालियर (Gwalior) 7 मई तीसरा
17 गुना (Guna) 7 मई तीसरा
18 सागर (Sagar) 7 मई तीसरा
19 विदिशा (Vidisha) 7 मई तीसरा
20 भोपाल (Bhopal) 7 मई तीसरा
21 राजगढ़ (Rajgarh) 7 मई तीसरा
22 देवास (Dewas) 13 मई चौथा
23 उज्जैन (Ujjain) 13 मई चौथा
24 मंदसौर (Mandsour) 13 मई चौथा
25 रतलाम (Ratlam) 13 मई चौथा
26 धार (Dhar) 13 मई चौथा
27 इंदौर (Indore) 13 मई चौथा
28 खरगोन (Khargone) 13 मई चौथा
29 खंडवा (Khandwa) 13 मई चौथा

मध्य प्रदेश में 5.64 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में लगभग 5 लाख मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं, 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। हालांकि, 21.50 करोड़ युवा मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे।

विशेष सुविधा

85 साल से ज्यादा से मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी। नॉमिनेशन से पहले चुनाव आयोग बुजुर्गों के लिए फॉर्म मुहैया कराएगा।  दूर-दुर्गम इलाकों तक चुनाव आयोग की पहुंच होगी, ताकि हर कोई मतदान कर सके।  हर पोलिंग बूथ में पीने के पानी और बाथरूम की सुविधा होगी। 

यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार में प्रत्याशी नहीं कर पाएगा सरकारी गाड़ी और विमान का इस्तेमाल, पूरे देश में लगने जा रही आचार संहिता; जान लें ये नियम

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का एलान, देखिये कहां कब होगी वोटिंग

chat bot
आपका साथी