Lok Sabha Election 2024: हो जाएं सावधान, चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किया आपत्तिजनक पोस्ट तो होगा एक्शन

Lok Sabha Election 2024 मध्य प्रदेश पुलिस ने चुनाव के दौरान आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह सतर्क रहें और अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई दे तो तुरंत ही इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से दें।

By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal Publish:Tue, 26 Mar 2024 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2024 04:08 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: हो जाएं सावधान, चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किया आपत्तिजनक पोस्ट तो होगा एक्शन
Lok Sabha Election 2024: चुनाव में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों पर होगी कार्रवाई (फाइल फोटो)

HighLights

  • पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
  • आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने के लिए जारी किया नंबर
  • पोस्ट शेयर करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने चुनाव के दौरान आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने वालों की पहचान को छुपाकर रखा जाएगा।

पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587628272 जारी करते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनाव से संबंधित गलत जानकारी, आपत्तिजनक, अश्लील, भड़काऊ और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालों पोस्ट की जानकारी दी जा सकेगी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने की जनता से अपील

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह सतर्क रहें और अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई दे तो तुरंत ही इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से दें। उन्‍होंने कहा कि जनता के सहयोग से हम सोशल मीडिया इंटरनेट को बेहतर बना पाएंगे।

संदेहजनक पोस्ट को शेयर न करने की अपील की

उन्होंने कहा कि जो भी आपत्तिजनक पोस्ट से जुड़ी जानकारी पुलिस को साझा करेगा। उनकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने अपील की है कि किसी भी ऐसी पोस्ट को शेयर न करें, जिस पर संदेह हो।

पुलिस की ओर से बताया गया कि आपत्तिजनक पोस्ट, अश्लील सामग्री, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी पोस्ट को शेयर या लाइक किया जाता है तो उस सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मप्र कांग्रेस का एक्शन प्लान तैयार, पिछले चुनावों का विश्लेषण कर बूथ मजबूत करने में जुटी पार्टी

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नारों से पलट जाती है मध्य प्रदेश की सियासत, भाजपा 'अबकी बार, 400 पार' के सहारे, तो कांग्रेस के हाथ अभी भी खाली

chat bot
आपका साथी