वह थाने जाकर बोला मैंने पिता का खून कर दिया, खर्च के लिए पैसे नहीं देता था

पिपलानी थाने का स्टाफ तब सन्ना रह गया, जब खून से सने हाथ लिए एक युवक वहां पहुंचा। वह बोला मैने अपने पिता का खून कर दिया, वह खर्च के लिए पैसा नहीं देता था। घटना निजामुद्दीन कॉलोनी में गुऱवार रात को हुई। पिपलानी पुलिस के मुताबिक ए-40 निजामुद्दीन कॉलोनी

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2016 02:27 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2016 02:49 PM (IST)
वह थाने जाकर बोला मैंने पिता का खून  कर दिया, खर्च के लिए पैसे नहीं देता था

भोपाल(नप्र)। पिपलानी थाने का स्टाफ तब सन्ना रह गया, जब खून से सने हाथ लिए एक युवक वहां पहुंचा। वह बोला मैने अपने पिता का खून कर दिया, वह खर्च के लिए पैसा नहीं देता था। घटना निजामुद्दीन कॉलोनी में गुऱवार रात को हुई। पिपलानी पुलिस के मुताबिक ए-40 निजामुद्दीन कॉलोनी में भेल के रिटायर्ड क्रेन ऑपरेटर 68 वर्षीय फखरजमा पत्नी व दो बेटों के साथ रहते थे। उनके तीन बेटे शहर से बाहर परिवार के साथ रहते है। साथ में रहने वाला बड़ा बेटा फजीउज्जमा इलेक्ट्रिक का काम करता है।

साथ में रहने वाला दूसरा पुत्र 36 वर्षीय मसीउज्जमा ने एमबीए किया है,लेकिन मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण वह कहीं भी नौकरी नहीं कर पाता था। वह आसपास के लोगों से विवाद भी करता रहता था। हाल ही में बाहर रहने वाले फखरजमा के दो बेटे परिवार के साथ भोपाल आए हैं।

गुऱवार शाम को फखरजमा की पत्नी और अन्य लोग मेला घूमने चले गए थे,घर में फखरजमा और मसीउज्जमा ही थे। पिता-पुत्र में किसी मुद्दे पर विवाद हुआ, जिसके चलते मसीउज्जमा ने लोहे की रॉड से पिता के सिर पर वार कर दिए। उनके बिस्तर पर निढाल होते ही वह दरवाजे की कुडी बाहर से लगाकर सीधा थाने पहुंच गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी