Diesel Petrol Price: पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने कहा- पेट्रोल-डीजल मुद्दे पर झूठी वाहवाही लूट रही मोदी सरकार

तीन दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आए पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की।कमल नाथ ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैलेकिन पिछड़ा वर्ग के साथ न्याय नहीं हुआ है। कहीं 5 फीसद तो कहीं 10 फीसद आरक्षण मिलेगा।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 03:44 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 03:47 PM (IST)
Diesel Petrol Price: पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने कहा- पेट्रोल-डीजल मुद्दे पर झूठी वाहवाही लूट रही मोदी सरकार
पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने कहा- पेट्रोल-डीजल मुद्दे पर झूठी वाहवाही लूट रही मोदी सरकार

छिंदवाड़ा, जेएनएन । केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाने से आम उपभोक्‍ता को बड़ी राहत मिली है, वहीं अब इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है। तीन दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आए पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने इस मुद्दे पर कहा कि केंद्र सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है। पहले पेट्रोल के दाम 50 रूपये तक बड़ा दिए, अब 7 रूपये कम कर खुद की पीठ थपथपाई जा रही है। लेकिन जनता ऐसे छल को खूब समझती है। भाजपा नेता जहां इसे केंद्र का साहसिक कदम करार देते हुए अपनी पार्टी की सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इस रियायत को नाकाफी बताते हुए केंद्र को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि अब शिवराज सिंह चौहान 5, 7 सालो तक ठिलिया ही चलाएंगे। कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति और नीयत स्पष्ट नहीं है। नीमच में एक बुजुर्ग की हत्या को लेकर कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार विभाजन की राजनीति कर रही है, पहले धर्म के आधार पर बांटेगे फिर जाति के आधार पर बांटेंगे। आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठिलिया चलाकर आम जन से खिलौने एकत्र करेंगे।

छिंदवाड़ा आए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है, लेकिन पिछड़ा वर्ग के साथ न्याय नहीं हुआ है। कहीं 5 फीसद तो कहीं 10 फीसद आरक्षण मिलेगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही पिछड़ा वर्ग के न्याय के लिए खड़ी रही है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर ये दौरा काफी अहम है। इस दौरान वो पार्टी कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे। साथ ही सांसद नकुल नाथ भी शाम को छिंदवाड़ा दौरे पर आ रहे है। 

chat bot
आपका साथी