Army Commanders Conference: रक्षा मंत्री कमांडर कान्फ्रेंस में हुए शामिल, CDS और तीनों सेनाओं के चीफ रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन -2023 में भाग लिया। सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। (फोटो-एएनआई)

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2023 12:58 PM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2023 12:58 PM (IST)
Army Commanders Conference: रक्षा मंत्री कमांडर कान्फ्रेंस में हुए शामिल, CDS और तीनों सेनाओं के चीफ रहे मौजूद
रक्षा मंत्री कमांडर कान्फ्रेंस में हुए शामिल

भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की संयुक्त बैठक हो रही है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ 'संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन -2023' में भाग लिया। सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है।

क्या है बैठक का विषय

तीनों सेनाओं के प्रमुखों की यह बैठक 'तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक' विषय पर आयोजित की गई है। कान्फ्रेंस में नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष के अलावा चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं।

Defence Minister Rajnath Singh along with the Chief of Defence Staff and Tri-Service Chiefs attends the ‘Combined Commanders’ Conference-2023’ in Bhopal, Madhya Pradesh

The three-day conference of the Military Commanders is being held from 30th March to 1st April on the theme… pic.twitter.com/fFo7pMZxx0

— ANI (@ANI) March 31, 2023

सामरिक दृष्टि से अहम है बैठक

कमांडर कान्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि (strategic vision) से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वाइस चीफ, चीफ आफ इंट्रीगेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के प्रमुख भी कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए हैं।

खबर को अपडेट किया जा रहा है......

chat bot
आपका साथी