मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में की घोषणा, दिव्यांगों के लिए भी तीर्थ दर्शन योजना होगी शुरू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश दिव्यांगों के लिए भी तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जाएगी। जिससे सभी जिलों के बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के साथ अब दिव्‍यांग भी इसका उठा सकेंगे। CM शिवराज सिंह चौहान ने विधायक स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख की।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 14 Mar 2023 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 14 Mar 2023 05:05 PM (IST)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में की घोषणा, दिव्यांगों के लिए भी तीर्थ दर्शन योजना होगी शुरू
प्रदेश के हजारों दिव्‍यांगों मिलेगा इस योजना का लाभ

भोपाल, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विधानसभा में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए भी तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली 'नीट' में प्रदेश के सरकारी स्कूलों से पढ़े विद्यार्थियों के लिए अलग मेरिट सूची बनाई जाएगी। इस सूची के आधार पर नीट मेरिट से पांच प्रतिशत कम अंक लाने वाले को भी प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा विधायक स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख करने की घोषणा की। इससे विधायकगण अपने क्षेेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कर सकेंगे

प्रदेश के हजारों दिव्‍यांगों मिलेगा लाभ

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा से प्रदेश के हजारोंं दिव्‍यांग को लाभ मिलेगा। इससे पहले प्रदेश में कई सालों से बुजुर्गो के लिए तीर्थ दर्शन योजना चल रही है, इसके अंतर्गत सभी जिलों के बुजुर्ग तीर्थ यात्रा का लाभ ले रहे हैं। अब दिव्‍यांग भी इसका उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी