सीबीआइ ने भोपाल में की एक दर्जन जगहों पर छापेमारी

साइबर क्राइम का नया तरीका अपनाकर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के खजाने में ढाई करोड़ रुपये की सेंधमारी से प्रबंधन सकते में है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Jul 2016 04:27 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2016 04:32 AM (IST)
सीबीआइ ने भोपाल में की एक दर्जन जगहों पर छापेमारी

नई दुनिया, भोपाल। साइबर क्राइम का नया तरीका अपनाकर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के खजाने में ढाई करोड़ रुपये की सेंधमारी से प्रबंधन सकते में है। सीबीआइ ने चार अफसर, मैकमेन मोटर्स एवं एलआइसी दफ्तर सहित 12 ठिकानों पर एक साथ छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए हैं।

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी मेच्योरिटी की यह रकम पासवर्ड चोरी एवं सांठगांठ कर दूसरे एकाउंट में डाली गई थी।

सीबीआइ की टीमों ने सभी ठिकानों पर मंगलवार सुबह से छानबीन शुरू की जो देर शाम तक चली। एलआइसी के अफसर प्रद्युम्न सिंह भदौरिया सहित चार अधिकारियों के यहां पड़ताल में सीबीआइ को अनेक दस्तावेज मिले हंै।

एलआइसी शाखा चार की मुख्य प्रबंधक वीणा खान से सीबीआइ के जांच दल ने अनेक सवाल पूछे एवं संबंधित अफसरों के कंप्यूटर हार्डडिस्क की जांच की।

शुरुआती जांच में सामने आया कि लाइफ इंश्योरेंस की पालिसी मेच्योरिटी का पैसा एलआइसी एक अलग फंड में रखता है, उस पैसे को पॉलिसी धारकों की जगह पासवर्ड चोरी कर मैकमेन मोटर्स के संचालक के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी