MP Coronavirus Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 11253 नए मामले और आठ की मौत

MP Coronavirus Update इंदौर और भोपाल में दो-दो मरीजों की मौत हुई जबकि ग्वालियर जबलपुर खरगोन और उज्जैन में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। उधर 83365 सैंपल की जांच 11253 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 13 प्रतिशत रही।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 09:01 PM (IST)
MP Coronavirus Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 11253 नए मामले और आठ की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना के 11253 नए मामले और आठ की मौत। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 11253 नए मामले मिले और आठ लोगों की मौत हो गई। तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में कोरोना से इतने मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके पहले दो दिन पांच-पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर और भोपाल में दो-दो मरीजों की मौत हुई, जबकि ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन और उज्जैन में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। उधर, 83,365 सैंपल की जांच 11,253 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 13 प्रतिशत रही। प्रदेश में 26 दिसंबर से मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हुई थी, तब से संक्रमण दर भी लगातार बढ़ते हुए 13 प्रतिशत पर पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 67,136 हो गई है।

सक्रिय मरीजों में 98 प्रतिशत से ज्यादा होम आइसोलेशन में

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 67,136 सक्रिय मरीजों में 978 यानी डे़ढ़ प्रतिशत अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी 98 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा 146 संदिग्ध मरीज भी निजी और सरकारी अस्पतालों में हैं। भर्ती मरीजों में 173 यानी 17 प्रतिशत आइसीयू व एचडीयू में हैं। इनके अलावा 323 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। बाकी मरीज मामूली लक्षण वाले हैं, जिन्हें आक्सीजन की जरूरत नहीं है।

इस बार भी लक्षण पहले की तरह

छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ व राज्य सलाहकार डा. लोकेन्द्र दवे के मुताबिक, इस बार भी लक्षण पहले की तरह हैं। सर्दी-जुकाम, खांसी के साथ हल्का बुखार है। 20 से 30 प्रतिशत मरीजों को दस्त और पेट संबंधी अन्य समस्याएं भी हो रही हैं। मरीज जांच कराने से बच रहे हैं। अभी जितने मरीज आ रहे हैं वास्तविकता में पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा उससे तीन गुना तक हो सकता है।

देश में इतने मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले तीन दिनों से लगातार कम हो रही हैं। परंतु, अगर हम पिछले सात दिन की बात करें तो इस दौरान संक्रमण के मामले 33 प्रतिशत बढ़े हैं, जबकि मौतों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान दुनियाभर में संक्रमण के मामलों में आठ प्रतिशत और मौतों में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रविवार शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिन में देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 21,15,100 मामले मिले हैं। उससे पहले के सात दिन में सामने आए संक्रमितों की संख्या 15,94,160 थी। इसी तरह पिछले सात दिन में देश में 3,328 मौतें हुई हैं। उससे पहले सात दिन में 2,304 संक्रमितों की मौत हुई थी। पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 लाख आबादी पर 1,510 मामले मिले, जबकि दो मौतें हुई हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 3,33,533 नए केस मिले हैं और 525 लोगों की जान गई है।

chat bot
आपका साथी