बारातियों की बस हाईटेंशन तार से टकराई, पांच मरे

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 06:07 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 06:07 AM (IST)
बारातियों की बस हाईटेंशन तार से टकराई, पांच मरे

भिंड, नई दुनिया संवाददाता। मध्य प्रदेश के अटेर क्षेत्र के कनैरा बजरिया गांव में बारातियों से भरी बस में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। शुक्रवार रात करीब नौ बजे बस बिजली के झूलते तारों से टकरा गई थी। इससे निकली चिंगारियों से बस में आग लगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और सभी पीड़ित लोगों की तत्काल सहायता के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक उदय सिंह गुर्जर के यहां बरासों थाना क्षेत्र के टीकरी गांव से बारात आई थी। कनैरा बजरिया मुख्य रोड से 500 मीटर दूरी पर बिजली के झूलते तार से बस का ऊपरी हिस्सा टकरा गया और चिंगारियां निकलनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बस में आग लग गई। बस में बैठे 50 से अधिक लोगों को जहां से जगह मिली, वहां से वे नीचे कूद गए। इस दौरान कई लोगों को करंट लगा और वे झुलस गए। कई लोग बाहर कूदने में चुटैल भी हो गए। मौके पर पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने दो बच्चों समेत तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि चंबल परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डीके आर्य ने हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अटेर थाने के पुलिस उप निरीक्षक जीएस तोमर के अनुसार बस में 50 से अधिक लोग सवार थे लेकिन सतर्कता के चलते ज्यादातर लोग बचा लिए गए। पहले मृतकों की संख्या ज्यादा होने की खबर फैली थी।

chat bot
आपका साथी