भाजपा सांसद ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज

नार्थ गोवा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार श्रीपाद नायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। नायक पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव अभियान के अंतर्गत धार्मिक प्रतीक का प्रयोग किया। सूत्रों के अनुसार नायक शनिवार को बाइबल के साथ चर्च में प्रस्तुत हुए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नायक

By Edited By: Publish:Mon, 24 Mar 2014 11:45 AM (IST) Updated:Mon, 24 Mar 2014 06:39 PM (IST)
भाजपा सांसद ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज

पणजी। नॉर्थ गोवा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार श्रीपद नायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। नायक पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव अभियान के अंतर्गत धार्मिक प्रतीक का प्रयोग किया। सूत्रों के अनुसार नायक शनिवार को बाइबल के साथ चर्च में प्रस्तुत हुए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक के खिलाफ गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत एक वकील ने कराई है और नायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रीपद नायक ने शनिवार को अपने चुनाव प्रचार कि शुरुआत गोवा के भव्य बेदाग चर्च से की। इस दौरान नायक ने कैथोलिक पादरी परेरा से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के अतंर्गत मस्जिद, चर्च, मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल और प्रतीकों के प्रयोग पर रोक लगाई है।

पढ़ें: मोदी के रथ को रोकने के लिए उतरेंगी प्रियंका?

उधर, नायक ने अपने ऊपर लगे आरापों का खंडन करते हुए कहा कि वह चर्च उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है और वो वहां मतदाताओं से मिलने गए थे। ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षो से भाजपा को गोवा में कैथलिक समुदाय का समर्थन मिलता रहा है।

पढ़ें: फूल वाली पार्टी में विद्रोह की गंध, कई नेता एक मंच पर आने को तैयार

chat bot
आपका साथी