तेदेपा-भाजपा में सीटों पर नहीं बनी सहमति

आंध्र प्रदेश में भाजपा और तेदेपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की चर्चाएं तो जोरों पर हैं, लेकिन सीटों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। शुक्रवार को पहली बार तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की, लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो सका। बैठक में तेदेपा के

By Edited By: Publish:Sat, 29 Mar 2014 12:44 AM (IST) Updated:Sat, 29 Mar 2014 12:59 AM (IST)
तेदेपा-भाजपा में सीटों पर नहीं बनी सहमति
तेदेपा-भाजपा में सीटों पर नहीं बनी सहमति

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में भाजपा और तेदेपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की चर्चाएं तो जोरों पर हैं, लेकिन सीटों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। शुक्रवार को पहली बार तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की, लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो सका। बैठक में तेदेपा के तेलंगाना के नेता भी उपस्थित थे। सूत्रों की मानें तो जावड़ेकर ने नायडू से कहा कि वह तेदेपा के प्रस्ताव को भाजपा हाईकमान के समक्ष रखेंगे। जावडेकर मीडिया से मिले बिना ही बैठक स्थल से चले गए। तेदेपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने भाजपा के समक्ष तेलंगाना की सात और सीमांध्र की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है। जबकि, भाजपा तेलंगाना की नौ और सीमांध्र की पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

पढ़ें : तेदेपा होगी राजग की नई साथी

chat bot
आपका साथी