अमित शाह का फिर विवादास्पद बयान, कहा-आजमगढ़ आतंकियों का गढ़

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह ने आजमगढ़ को आतंकियों का ठिकाना बताया है। उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शाह ने रविवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार र

By Edited By: Publish:Mon, 05 May 2014 05:24 AM (IST) Updated:Mon, 05 May 2014 02:39 PM (IST)
अमित शाह का फिर विवादास्पद बयान, कहा-आजमगढ़ आतंकियों का गढ़
अमित शाह का फिर विवादास्पद बयान, कहा-आजमगढ़ आतंकियों का गढ़

आजमगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह ने आजमगढ़ को आतंकियों का ठिकाना बताया है। उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शाह ने रविवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमाकांत यादव के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ आतंकियों का ठिकाना है, इसलिए कि सपा सरकार उनको (आतंकी मामलों में गिरफ्तार) छोड़ने की पैरवी कर रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार का कोई डर नहीं है और गुजरात बम विस्फोट के आरोपी भी आजमगढ़ के थे, जिन्हें गृहमंत्री रहते हुए हमने गिरफ्तार करवाया और तब से आज तक गुजरात में कोई आतंकी घटना नहीं हुई।

शाह की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा नेता सीपी राय ने कहा है कि चुनाव आयोग को उनकी इस टिप्पणी का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जब से वे यूपी में भाजपा के प्रभारी बने हैं, तब से वे लोगों में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश ने शाह माफी मांगने की मांग करते हुए भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 'मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इंडिया' कहा।

पढ़े: बांग्लाभाषियों को हाथ लगाया तो दिल्ली हिला दूंगी: ममता

भड़के मोदी ने दी चुनाव आयोग को चुनौती

chat bot
आपका साथी