काशी में राहुल के रोड शो को हरी झंडी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो को हरी झंडी मिल गई है। दस मई की सुबह सात से साढ़े 10 बजे के बीच वह गोलगड्डा से लंका तक के बीच जनता से मुखातिब होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि राहुल गांधी के रोड शो को अनुमति दे दी गई है। इसका रूट को भी निर्धारित

By Edited By: Publish:Fri, 09 May 2014 05:27 AM (IST) Updated:Fri, 09 May 2014 06:06 AM (IST)
काशी में राहुल के रोड शो को हरी झंडी
काशी में राहुल के रोड शो को हरी झंडी

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो को हरी झंडी मिल गई है। दस मई की सुबह सात से साढ़े 10 बजे के बीच वह गोलगड्डा से लंका तक के बीच जनता से मुखातिब होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि राहुल गांधी के रोड शो को अनुमति दे दी गई है। इसका रूट को भी निर्धारित कर दिया गया है। हालांकि बृहस्पतिवार की देर रात तक पार्टी ने राहुल गांधी के रोड शो के बाबत आधिकारिक पुष्टि नहीं की। इस बाबत शुक्रवार का दिन तय माना जा रहा है। ज्ञात हो कि भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अमेठी में चुनावी सभाओं में राहुल गांधी को ललकार चुके हैं। चर्चा है कि यही वजह है कि राहुल भाजपा के गढ़ काशी में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं।

पढ़े: पोलिंग बूथ में जाने पर घिरे राहुल, चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

मोदी व राहुल के नाम पर आपस में भिड़े बाराती

chat bot
आपका साथी