'आभार यात्रा' पर बनारस आएंगे नरेंद्र मोदी!

मतगणना की शाम या उसके अगले दिन 17 मई को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने वाराणसी आ सकते हैं। भाजपा की स्थानीय इकाई द्वारा इसे 'आभार यात्रा' का नाम दिया गया है।

By Edited By: Publish:Wed, 14 May 2014 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 May 2014 01:57 AM (IST)
'आभार यात्रा' पर बनारस आएंगे नरेंद्र मोदी!
'आभार यात्रा' पर बनारस आएंगे नरेंद्र मोदी!

वाराणसी, जागरण संवाददाता। मतगणना की शाम या उसके अगले दिन 17 मई को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने वाराणसी आ सकते हैं। भाजपा की स्थानीय इकाई द्वारा इसे 'आभार यात्रा' का नाम दिया गया है।

हालांकि आधिकारिक अथवा पार्टी स्तर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है मगर नरेंद्र मोदी की चुनाव संचालन समिति के प्रभारी अशोक धवन, काशी प्रांत के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य व मीडिया सेल के प्रमुख नवरतन राठी ने बताया है कि मोदी की 17 को 'आभार यात्रा' संभावित है। इन भाजपा नेताओं के अनुसार दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से भी यही बताया गया कि मोदी की काशी यात्रा का कार्यक्रम है लेकिन उसकी पुष्टि मोदी के गांधीनगर कार्यालय से ही होगी। जिला मजिस्ट्रेट प्रांजल यादव के पास भी 16 या 17 मई को मोदी के वाराणसी आने की पुष्ट जानकारी नहीं है लेकिन कार्यक्रम को लेकर शुरुआती सूचना उनके पास भी है।

बाबा के दर्शन करेंगे

नई दिल्ली। वाराणसी पहुंचने के साथ ही नरेंद्र मोदी पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। उसके बाद वाराणसी की जनता को धन्यवाद देने के लिए भव्य रोड शो होगा। उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं, मोदी की जीत पर भाजपा ने 17 मई को दिल्ली में भी विजय जुलूस निकालने का ऐलान किया है। 17 मई को ही पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी।

उधर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एवं संगठन के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी के साथ-साथ आरएसएस के सभी बड़े नेता गुरुवार को दिल्ली पहुंच रहे है। आरएसएस केंद्र में सरकार बनाए जाने पर नजर रखेगी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नीत एनडीए 290 से तीन सौ के आसपास सीटें हासिल करेगी। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने यूपी में मेहनत की और वह अपने काम से संतुष्ट हैं। शाह ने कहा कि भाजपा को यूपी में 50 से अधिक सीटें मिलेंगी। प्रदेश में भाजपा के बाद बसपा दूसरी बड़ी पार्टी होगी। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो वह उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए भी काम करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम ने उत्तर प्रदेश में योजना बना कर काम किया और मोदी समर्थकों को बूथ तक भेजने में कामयाब रहे जिसका नतीजा है कि भाजपा यूपी से 50 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने की अपेक्षा कर रही है।

पढ़ें : क्या है राजनाथ, जेटली, गडकरी के मोदी से मुलाकात के मायने

chat bot
आपका साथी