दुनिया के ये 5 जानवर कहीं आपके देखे बिना ही न हो जाएं गुम

निया में ऐसे जानवर हैं, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं.

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 01:08 PM (IST)
दुनिया के ये 5 जानवर कहीं आपके देखे बिना ही न हो जाएं गुम
दुनिया के ये 5 जानवर कहीं आपके देखे बिना ही न हो जाएं गुम

आप कहीं भी घूमने जाते हैं, तो आपको वहां के नेचर और वाइल्ड लाइफ से जुड़ी बातें जानने की दिलचस्पी भी जरूर होती होगी. हम में से कई लोग ऐसे हैं जो वाइल्ड लाइफ में बेहद इंटेस्ट रखते हैं. उन्हें किसी जगह के साथ वहां के वन्यजीवन की भी जानकारी रखने की भी हॉबी होती है. अगर आप भी वाइल्ड लाइफ के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते हैं, तो आपको ये खबर सुनकर शायद बिल्कुल अच्छा न लगे, दुनिया में ऐसे जानवर हैं, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं. आइए, जानते हैं उनके बारे में. 

वाक्यूटा 

कैलिफोनिया की समुद्री मछली जिसे दुर्लभ प्रजाति का भी माना जाता है. 1958 के आसपास इनकी तादाद कम होने लगी थी. 1958 में वाक्यूटा विलुप्त होने लगी. इस मछली की प्रजाति विलुप्ती की कगार पर है.  

पर्वतीय गोरिल्ला

फिल्मों में दिखाया जाने वाला पर्वतीय गोरिल्ला सिर्फ मध्य अफ्रीका और यूगांडा में पाया जाता है. 

अमूर तेंदुआ

दक्षिणी रूस और उत्तरी चीन में पाया जाता है. 2015 के आंकडों के अनुसार दुनिया में सिर्फ 60 अमूर तेंदुए बचे हुए हैं. 

गौकोरियस मकाऊ 

दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले एक प्रकार के तोते की प्रजाति. 1870 के बाद इस प्रजाति पर खतरा मड़राने लगा. 1870 के बाद इसकी तादाद बहुत कम होने लगी. 

मेक्सिकन भेड़िया 

आधुनिकिकरण के चलते मेक्सिकन भेड़िए की तादाद कम होती गई. अमेरिका में पाए जाने वाले इस भेड़िए को बचाने के लिए अरिजोना के जू में रखा गया है. 

chat bot
आपका साथी