ट्रैवल न्यूज : हिलस्टेशन पर घूमने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, 500 रूट के लिए नई फ्लाइट होगी शुरू

उड़ान-2 करगिल, दरभंगा, इलाहाबाद में शुरू होगी. इलाहाबाद को 12 शहरों से जोड़ा जाएगा. उड़ान-2 में 500 रूट के लिए 17 प्रस्ताव मिले हैं.

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 01:16 PM (IST)
ट्रैवल न्यूज : हिलस्टेशन पर घूमने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, 500 रूट के लिए नई फ्लाइट होगी शुरू
ट्रैवल न्यूज : हिलस्टेशन पर घूमने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, 500 रूट के लिए नई फ्लाइट होगी शुरू

घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही कारगिल समेत पहाड़ी इलाकों में हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. जिससे पहाड़ों पर घूमने शौकीन पर्यटकों को कसौल, मसूरी, लेह जैसे इलाकों में पहुँचना आसान हो जाएगा.

 

दरअसल, छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने वाली उड़ान योजना के दूसरे चरण में 73 नए एयरपोर्ट्स या हेलीपोर्ट्स को जोड़ा जाएगा. इसमें करगिल, दरभंगा, हरिद्वार, मसूरी, बोकारो, कसौली, पाकयोंग और इलाहाबाद को दूसरे शहरों से जोड़ा जाएगा. ये वो शहर हैं जहां अभी नियमित उड़ान सेवाएं नहीं हैं. पहाड़ी इलाको में हवाई सेवा के लिए उड़ान-2 में  हेलीकॉप्टर्स पर फोकस किया गया है.

 

उड़ान-2 करगिल, दरभंगा, इलाहाबाद में शुरू होगी. इलाहाबाद को 12 शहरों से जोड़ा जाएगा. उड़ान-2 में 500 रूट के लिए 17 प्रस्ताव मिले हैं. इस योजना के तहत कारगिल तक पहली बार हवाई सेवा पहुंचेगी और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों को जोड़ा जाएगा. इस योजना में 56 एयरपोर्ट और 31 हेलीपैड जुड़ेंगे. सरकार उड़ान-1 और उड़ान-1 पर 813 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

कारगिल ऐतिहासिक जगहों में से एक रहा है. पिछले साल यहां पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा देखा गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए उड़ान योजना के तहत इस जगह को विशेष रूप से शामिल किया गया है. इससे पहले कारगिल आने के लिए कमर्शियल फ्लाइट का इस्तेमाल किया जाता था.

chat bot
आपका साथी